Yogi adityanath trend news : 48 घंटे के अंदर CM Yogi adityanath को मिली दूसरी धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) को एक बार फिर धमकी मिली है . द वॉयस ऑफ हिंदु नाम की संस्था ने पुलिस को x पर धमकी वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट भेज कर शिकायत दर्ज कराई है। मैसेज सैफ अन्नू के नाम से इंस्टाग्राम पर किया गया है। जिसमें लिखा है – “मैं भी योगी (Yogi adityanath) को मारूंगा” इससे पहले फातिमा खान नाम की महिला ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रुम को मैसेज कर धमकी दी थी। जिसमें लिखा था अगर योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दिकी जैसा हाल करेंगे।
साइबर सेल के जरिए तलाश जारी है
सपा सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री की सुरक्षा का है मामले की गहराई से जांच की जा रही है आरोपी फिलहाल फरार है, पुलिस अपने साइबर सेल को एक्टिव कर दिया है आरोपी की लोकेशन ट्रैक की जा रही है। जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
cm योगी (Yogi adityanath) सुरक्षा में हर वक्त 25 NSG कमांडो रहते हैं। यह काली पोशाक में रहते हैं।यदि 8 घंटे की शिफ्ट है तो कुल 75 कमांडो योगी की सुरक्षा में रहते है। योगी (Yogi adityanath news) को Z प्लस सुरक्षा मिली है। जिसमें 5 बुलेट प्रूफ गाड़ियां हैं। देश की चुनिंदा सख्शियत को यहां सिक्योरिटी दे जाती है।
एक करोड़ 39 लाकर खर्च योगी (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा में
साल 2017 में सपा नेता शतरुद्र ने योगी (Yogi adityanath) की सुरक्षा में खर्च किए जाने वाली रकम को लेकर सवाल उठाए थे। सरकार की तरफ से जवाब आया कि हर महीने एक करोड़ 39 लाख रुपए खर्च हो रहा है। सुरक्षा में एक अपर पुलिस अधीक्षक, सात पुलिस अधीक्षक,52 निरीक्षक, 21 उपनिरीक्षक, 23 मुख्य आरक्षी और 127 आरक्षी तैनात किए गए है। हालांकि इसमें NSG पर होने वाला खर्च शामिल नहीं हैं।
इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News : जमघट के पर्व पर उड़ी राजनीति वाली पतंगे , योगी,मोदी और रोहित – विराट वाली पतंगों की रही डिमांड