Yogi Adityanath News : योगी की महाराष्ट्र में जनसभा, बोले यह महाअनाड़ियों का गठबंधन
योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने महाराष्ट्र के वाशिम में जनसभा कि। उन्होंने भारत माता की जय छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के मारो के साथ भाषण की शुरुआत की। हिंदुओं का आवाहन करते हुए कहा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बैठेंगे तो कटेंगे। जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं वह कहीं और जा सकते हैं।
संबोधन के दौरान योगी ने कश्मीर में एक मौलवी की कहानी सुनाई उन्होंने कहा मैं कश्मीर में चुनावी रैली के लिए गया था उस दिन मौसम खराब था तो मैं एयरपोर्ट पर रुक गया, तभी एक मौलवी ने मुझसे कहा राम राम मैंने सोचा पता नहीं यह किस से राम राम कह रहे हैं उसने दोबारा कहा योगी जी राम राम तो मैंने पास खड़े जवान से कहा क्या यह मुझसे राम राम कह रहे हैं उसने कहा हां आसपास खड़े एयरपोर्ट के अफसर आश्चर्यचकित थे, तो मैंने उनसे कहा यह कश्मीर से 370 हटने का असर हैं।
आइये जानते हैं योगी (Yogi Adityanath) के भाषण की प्रमुख बातें –
कांग्रेस को अपने संबंधों की चिंता थी देश की नहीं
योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा एक वक्त था जब तक हमारे देश में आतंकी घुसकर अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करते थे लेकिन अब पाकिस्तान के आतंकी यह बात पता है कि अब अंजाम क्या होगा। उस वक्त यह लोग सत्ता में थे हम लोग आवाज़ उठाते थे तो कहते थे चुप रहो वरना हमारे संबंध खराब हो जाएंगे। आप लोगों ने समाचार में पढ़ा होगा कि चीन सीमा से पीछे हट रहा है और भारत की सेना पेट्रोलिंग कर रही है। यह नया भारत है जो भी घुसपैठ करेगा उसकी राम नाम सत्य हैं कि यात्रा निकलेगी।
यह महा अनाड़ी गठबंधन है
योगी (Yogi adityanath) ने कहा एक तरफ भाजपा शिवसेना और ncp का गठबंधन हैं तो दूसरी तरफ अनाड़ियों का।अनाड़ी इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जिन्हें देश और धर्म के चिंता ना हो, राष्ट्र के चिंता ना हो, समाज के मूल्य और उसके आदर्शों की चिंता ना हो या सारे काम विपक्ष कर रही है।
सरकार बनती बिगड़ती रहेंगी देश रहना चाहिए
यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है। मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र उसमें और मजबूती दे इसलिए अपील करने आया हूं भारत विश्व की बड़ी ताकत बनें इसलिए अपील करने आया हूं। सत्ता आएगी और जाएगी 1947 से यही होता आया है हमारा देश रहना चाहिए कश्मीर में धारा 370 का दंश भारत को कांग्रेस ने दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में और अमित शाह के गृहमंत्री रहते धारा 370 को हटाया गया।
पहली बार रामलला की उपस्थिति में दीपोत्सव हुआ। अयोध्या में राम मंदिर बना निषाद राज के नाम पर विश्राम ग्रहों का नाम रखा गया। महा ऋषि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बना यहां औरंगाबाद के नाम बदलकर संभाजी नगर के नाम पर होना चाहिए।
इस खबर को भी पढ़े – Yogi adityanath trend news : 48 घंटे के अंदर CM Yogi adityanath को मिली दूसरी धमकी
कोंग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है
कोंग्रेस ने देश पर लंबे समय तक राज किया कांग्रेस ने कभी भारत और भारत के नागरिकों के बारे में नहीं सोचा यह वही कोंग्रेस है जिसने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया था उन्हें चुनाव में हराने का षड्यंत्र रचा था।