china me mila kitna sona : क्या चीन बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी सोने की चिड़िया या सोने के दम पर करेगी दुनिया पर राज , निकला इतना सोना की खरीद ले कई देश , क्या हैं मामला जाने ..
विश्व में चीन का दबदबा देखने को मिलता ही हैं साथ ही चीन देश दुनिया पर राज करने के लिए हर दम कोशिश करता रहता हैं । आज चीन को कुछ ऐसा मिला हैं कि वह अकेले कई देश खरीद सकता हैं ।
क्या मिला हैं चीन को कि कई देश को खड़े – खड़े खरीद ले
चीन को एसा कुछ मिला हैं की जान कर कई देश सदमे मे चली जाएगी । मध्य चीन के धरती में मिली है 1000 मैट्रिक टन सोने की खदान । इसकी किमत लगभग 90 बिलियन डॉलर लगाई गई हैं । जो विश्व का सबसे बड़ा सोने की खदान हैं । चीन की खोज वाली टीम का मानना है कि यह खदान विश्व की सबसे बड़ी खदानो में से एक हैं ।
इस खबर को भी पढ़े – America vs adani group News :अदानी अमेरिका झगड़े की जानिए पूरी सच्चाई
कितना सोना मिलने का अनूमान लगाया गया हैं
चीन अब माला माल होने वाला है । मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि दस लाख किलोहाई क्वालिटी के सोने के अयस्क मिले । वही चीन के हुलात के जियोलाँजिकल ब्यूरो ने गोल्ड माइन मिलने की घोषणा की हैं । पिंगजिआंग काउंटी में जियोलाँजिस्ट ने 2 किलोमीटर की गहराई पर सोने की 40 दरारो की पुष्टी की हैं । चीन दुनिया में सोने के उत्पाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । विश्व की कूल सोने में अकेले 10 फिसदी सोना चीन देती है ।