वाहन चोरो की गिरफ़्तारी,मड़ियाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गैंग के 4 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वाहन चोरी के केस में मड़ियाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 08 /02 /2025 को डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी और उनकी टीम एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह और प्रभारी निरीक्षक और शिवानंद मिश्रा ने 43 बाइक ,1 कार को बरामद किया। वाहन चोर के गैंग ने कुल 4 शातिर चोरो को पुलिस ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार अपराधियों में सत्यम शुक्ला पुत्र हरिकिशोर शुक्ला [26 ] निवासी सिया जनपद हरदोई, अनस खान पुत्र निहाल खान [25 ] फ़िरोज़ाबाद जनपद उन्नाव , आमिर खान पुत्र इब्ने हसन [32 ] ग्राम गौसनगंज जनपद हरदोई , इमरान पुत्र गफ्फार[26 ] असिवन जनपद उन्नाव के मालूम हुए हैं।
मड़ियाव में पुलिस लगातर अपराध को जड़ से मिटाने में कामयाब होती हुई दिखाई दे रही हैं। मड़ियाव प्रभारी निरिक्षक शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम के दिन रात मेहनत और प्रयास के नतीजे इतने बड़े गैंग का पर्दाफाश हो पाया हैं। इंस्पेक्टर के साथ साथ मड़ियाव पुलिस टीम के अथक प्रयास के वजह सें चोरो का पता चल पाया। चोरी हुए वाहन मिलने पर लोगो ने सुकून की साँस भरी। मोटरसाइकिल मिल जाने पर लोगो के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही हैं और सब बार बार प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा को धन्यवाद कर रहें थे। पुलिस ने लगभग 41 से ज़्यादा मोटरसाइकिल, 2 मोटरसाइकिल के पार्ट्स , एक कटा हुआ इंजन और एक अदद चेसिस और एक स्विफ्ट भी बरामद किया। बताया जा रहा हैं की ये अब तक की 2 पहिया वाहनों की सबसे बड़ी बरामदगी हैं।
पुलिस द्वारा चोरों से हुई पूछताछ में ये पता चला की लखनऊ और आस पास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। 2 पहिया वाहनों की चोरी करके किराये के बड़े वाहनों में लादकर आस पास की इलाको में ले जाकर बिक्री करते थे। गाड़ियों को काटकर उनके पार्ट्स को बेचकर उसकी बिक्री करते थे।
जनपद में अलग अलग थानों में वाहन चोरी के लगभग 23 केस को सफलता मिली। थाना मड़ियाव व क्राइम सर्विलेंस टीम डिसिपी उत्तरी की पूरी पुलिस टीम के वजह से ये सफलता मिली हैं।
*मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक नितिन कुमार,शुभम तिवारी,आलोक चौधरी,अखिलेश कुमार,अमित शाहू, ज्ञानेन्द्र कुमार गौड़, सत्येन्द्र कुमार,अखिलेश सिंह,कप्तान सिंह,जोशी रघुवंशी,आदित्य द्विवेदी, हेड कांस्टेबल आकाश सिंह,मिथलेश गिरी,कमलेश वर्मा,संदीप कनौजिया,मनोज कुमार राही, कांस्टेबल मंजेश कुमार,दिग्विजय,रवीश कुमार,अमित मिश्रा,सचिन दुबे,विनय कुमार और मयंक कुमार की अहम भूमिका रही है।डीसीपी उतरी क्राइम टीम प्रभारी तेज तर्रार उपनिरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और उनकी टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए यह सफलता हासिल की है॓।
READ ALSO – अलीगढ़ में पत्थरबाजीं, 4 पुलिसकर्मी घायल