varanasi news : गाजीपुर जाने के लिए यात्रियों ने किया घंटो इंतज़ार , यात्रियों को हो रही परेशानी , क्या गाजीपुर की सभी बसे छुटी में ?
वाराणसी केंट बस स्टेशन पर यात्री रात के अढ़ाई बजे से बसों की इंतज़ार में स्टेशन पर घंटो बीता दिये लेकिन बस नहीं आई । स्टेशन मास्टर से पूछने पर बस यही सुनने को मिला की 3 बजे आएगी 4 बजे आएगी 5 बजे आएगी 6 बजे आएगी । सभी यात्री बस के इंतज़ार में पुरी रात स्टेशन पर ही गुजार दिये ।
दीवाली के रात में दिखी यात्रियों में परेशानी , क्या है वजह
दीवाली का पर्व भारत देश और हिंदू समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है । जिसे लोग परिवार के साथ ही त्योहार को मनाने के लिए घर जाते है । लेकिन कुछ वजहो के वजह से दीवाली के रात में ही एक शहर से दूसरे शहर में कमाने के लिए जाना पड़ जाता है । तो वही हुआ भारत जनता न्यूज़ के संपादक विवेक भी दीवाली के रात में सोनभद्र से बस पकड़े और 4 बजे भोर में काशी ( varanasi ) के बस स्टेशन पर पहुंच गये । फिर क्या उन्हे भी किसी काम से सैदपुर जाना था जो गाजीपुर जाने वाली बस ही जाती थी । लेकिन 2 घंटे गुजर जाने के बाद कोई बस नवंबर मिला तो ट्रेन से चले गये । लेकिन यात्रियों का क्या ? यात्री जो रात भर बस का इंतजार करते रहे और बस न आई । वही कुछ युवाओं में आक्रोश देखने को मील रहा था वह बार बार बस के इंतजार में लगे हुए थे लेकिन बस नहीं आई ।
इस खबर पर भी नजर फेरे – Yogi Adityanath News :- योगी आदित्यनाथ का बड़ा आदेश , 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश , फ़र्ज़ी खबर चलाने वालो पर शख़्त कार्यवा
सरकारी बस के न आने जाने से मुशाफिरो को परेशानियों का सामना करना पड़ा , लेकिन बस नहीं आई ….
इस खबर को लिखते वक़्त कोई भी बस नहीं आई …
इस खबर को जानकारी मात्र लीजियेगा ..