Uttarpradesh news: प्रतापगढ़ में दूल्हे की दो दोस्तो की हत्या , चैन चोरी को लेकर हुआ विवाद बारातियों ने लाठी -डंडों से पीटा

Uttarpradesh news: प्रतापगढ़ में दूल्हे की दो दोस्तो की हत्या , चैन चोरी को लेकर हुआ विवाद बारातियों ने लाठी -डंडों से पीटा

 

प्रतापगढ़ में शनिवार को दूल्हे की शादी में उसके दो दोस्तो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। दूल्हे का दोस्त डीजे पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहा था तभी किसी ने उसके गले की चैन घसीटने की कोशिश की। उसके और चैन घसीटने वाले शख़्स के बीच हाथापाई हो गई। बारातियों ने मिलकर दूल्हे के तीन दोस्तो पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं।

 

Uttarpradesh news: प्रापगढ़ में दूल्हे की दो दोस्तो की हत्या , चैन चोरी को लेकर हुआ विवाद बारातियों ने लाठी -डंडों से पीटा
Uttarpradesh news: प्रतापगढ़ में दूल्हे की दो दोस्तो की हत्या , चैन चोरी को लेकर हुआ विवाद बारातियों ने लाठी -डंडों से पीटा

 

मामला लालगंज तहसील के चौकड़िया गांव का है जहां के निवासी विदेशी गौतम की पुत्री आरती की शादी प्रतापगढ़ के लीलापुर गांव के रहने वाले मनोज से होनी थी। बरात को लड़की के घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में नाश्ते के लिए रोका गया, फिर बारात द्वारेचार के लिए आगे बढ़ गई। दूल्हे का दोस्त जालंधर निवासी इंद्रजीत सिंह (32) डीजे पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहा था, बराती में से एक शख़्स ने उसकी चैन घसीटने की कोशिश की तो इंद्रप्रीत ने उसका हाथ पकड़ लिया दोनों में हाथापाई होने लगी इसमें दूल्हे का दूसरा दोस्त मुसाफ़िर खाना निवासी पवन दीप (22) और एक और दोस्त जालंधर निवासी विशाल ने चेन घसीट रहे शख्स को पीट दिया। यह देख सारे बराती एकजुट हो गए और तीनों को लाठी डंडों से पीटने लगे।

इस खबर को भी पढ़े – Mirzapur News : मिर्जापुर में सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए बवाल , किसी का सिर फटा तो किसी को गंभीर चोट लगी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर अलग कराया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा यहां वहां डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद तीनों को प्रयागराज के एस आर एन हॉस्पिटल रिफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने इंद्रप्रीत और पवनदीप को मृत घोषित कर दिया। विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि किसी की शिकायत नहीं मिली है मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

marketmystique
Recent Posts