Uttarpradesh News : BJP नेता के स्कूल के प्रिंसिपल को मारी गोली , आखिर कब रुकेगी ऐसी घटना , क्या कानून से नहीं डरते हत्यारे ?

Uttarpradesh News : BJP नेता के स्कूल के प्रिंसिपल को मारी गोली , आखिर कब रुकेगी ऐसी घटना , क्या कानून से नहीं डरते हत्यारे ?

 

मुरादाबाद में सुबह करीब 9:00 बजे दो बाइकसवार हमलावरों ने स्कूल प्रिंसिपल को सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मृतक का नाम शबाबुल हसन है। गोली साईं विद्या मंदिर स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर मारी गई जहां वह पढ़ाते थे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है , घटना मझोला थाना क्षेत्र की लकड़ी की है। सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी का चेहरा दिख रहा है और एक ने हेलमेट पहन रखा है, फुटेज में दिख रहा है की गोली सर पर लगते ही शबाबुल मुंह के बाल जमीन पर गिर गए आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शबाबुल को मृत घोषित कर दिया। स्कूल का मालिक भाजपा (bjp) महानगर मंत्री शम्मी भटनागर है।

Uttarpradesh news : दीन दहाड़े सड़क पर मारी गोली

 

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया घटना मंगलवार सुबह की है पुलिस सीसीटीवी कैमरे कंगाल रही है

 

4 महीने पहले इसी स्कूल के एक छात्र ने सुसाइड किया था छात्र के परिजनों ने प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस इस एंगल से भी घटना की जांच कर रही है की प्रिंसिपल की हत्या और छात्र के सुसाइड के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं। शबाबुल हसन के पिता जाहिद हुसैन लखनऊ (Lucknow) में फर्नीचर का काम करते हैं मां शमा परवीन है चार बहने – मुमताज, शाहीन और गुलफिशा और सोनी है जो अविवाहित हैं। छोटा भाई रियाजुद्दीन स्कूल में पढ़ाई करता है।

 

 हमें धमकाया गया था (uttarpradesh news)

 

शबाबुल की बड़ी बहन मुमताज ने रोते बिलखते हुए बताया की 4 महीने पहले स्कूल में एक छात्र ने मैडम की डॉट से खुद को खत्म कर लिया था। उसकी उम्र 10 -11 साल की थी प्रिंस नाम था उसका। परिजनों ने शबाबुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जबकि वह उसे छात्र को पढ़ता भी नहीं था छात्रा के परिजनों ने धमकी दी थी कि जिस तरह हमारा बेटा मरा है उसी तरह तुम्हारा बेटा भी तड़प कर मारेगा . मृतक के मामा जुल्फिकार ने कहा कि शबाबुल कोई अपराधी गतिविधियों में शामिल नहीं था उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

 

 

 

परिवार के दानिश अहमद ने बताया शबाबुल के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्रा ने सुसाइड किया था सीसीटीवी में देखा गया लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं दिखा की स्कूल प्रबंधन की वजह से बच्चे ने सुसाइड किया हो बच्चे की मां ने धमकी दी थी अब उसकी हत्या हो गई।

शबाबुल की परिवार की रफिया ने कहा कि वह मेरे देवर थे वह सुबह 7:30 बजे स्कूल के लिए निकले थे हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं थी।इन्हीं के स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे ने सुसाइड किया था तब उसके परिवार वालों ने धमकी दी थी।

इस खबर को भी पढ़े – Yogi adityanath trend news : 48 घंटे के अंदर CM Yogi adityanath को मिली दूसरी धमकी 

 

मुरादाबाद SSP सतपाल अंतिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित की है। SOG aur सर्विलांस team के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए अलग टीम गठित की गई है।

marketmystique