Uttarpradesh News :- जाली करेंसी का खेल , कुशीनगर में नेपाल के रास्ते आया जाली नोट , पुलिस जाली करेंसी कांड के गिरोह को पकड़ने में रही सफल

Uttarpradesh News :- जाली करेंसी का खेल , कुशीनगर में नेपाल के रास्ते आया जाली नोट , पुलिस जाली करेंसी कांड के गिरोह को पकड़ने में रही सफल

 

जाली करेंसी कांड का भांडा यूपी पुलिस ने फोड़ दिया है । पुलिस को कई ऐसे सबूत मिले है जो जाली नोट और अवैध हथियार नेपाल के रास्ते से यूपी के कुशीनगर जिला में आता था और यहां से देश के कौने कौने जाली नोट और अवैध हथियार डिलीवरी कर दी जाती है । उत्तरप्रदेश पुलिस के दबीस ने एक खेल को रोक दिया है ।

यूपी पुलिस ने जाली करेंसी और अवैध हथियार के साथ पकड़े गए रफी अहमद उर्फ़ बबलू के मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो और फोटो की जांच शुरु हो गई है । पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की पहचान कर बयान दर्ज कर लिया है ।

 

मोबाइल में मिले आपत्तीजनक वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस शिकार हुई महिलाओं को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है । वही सूत्रों का कहना है की पुलिस ने शिकार हुई कुछ महिलाओं को शिनाख्त कर उनका बयान दर्ज कर लिया है । बयान के आधार पर जाली करेंसी कांड के मास्टर माइंड रफी अहमद उर्फ़ बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सकती है ।

इसे भी पढ़े – मिर्जापुर: पेट्रोल चोरी, वर्दी में क्या छिपे है दलाल, एसपी अभिनन्दन को भनक ही नहीं , एक पत्रकार ने पोल खोल डाली

23 सितंबर को रफी की गरफ्तारी के साथ 5 लाख रुपये का जाली करेंसी , अवैध हथियार , देशी बम , जिंदा कारतूस, फर्जी सीम आदि बरामद हुआ । पकड़े गये रफी के मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो के तहत महिलाओं को झांसे में लेकर ब्लैकमेल करके उनके साथ शारीरिक शोषण किया था । पीड़ित महिलाओं के बयान पर पुलिस रफी के खिलाफ एक मजबूत मुकदमा दर्ज कर सकती है । हालांकि इस मामले में पीड़ित महिलाए सामाजिक ताने बाने और मान सम्मान का हवाला देकर परदे के पीछे से ही आरोपी के खिलाफ उसकी सारी करतूतों से पुलिस अवगत करा रही है लेकिन मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की टीम जल्द ही आरोपी रफी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई कर सकती है ।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts