UP News : मामूली विवाद में छात्र को चाकुओं से गोदा, बिजनेसमैन का इकलौता बेटा की हत्या 

UP News : मामूली विवाद में छात्र को चाकुओं से गोदा, बिजनेसमैन का इकलौता बेटा की हत्या

 

मेरठ के बिजनेसमैन का इकलौता बेटा था।अहमदाबाद में मेरठ (UP) के रहने वाले छात्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कार वाले से कहा ‘गाड़ी इतना तेज क्यों चला रहे हो’ इस बात पर काल सवार ने उससे कहा – रुक अभी तुझे बताता हूं। उसने बाइक सवार छात्रों का पीछा किया। छात्र और कार ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। इस बीच ड्राइवर ने उसका कॉलर पकड़ लिया और पेट में चाकू गोप दिया। ड्राइवर वहां से भाग निकला। छात्र वही गिर गया और तड़पने लगा। साथी छात्र और एक महिला ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया। घटना बोपल फायर स्टेशन के पास की है। मृतक की पहचान प्रियांशु (23) के नाम से हुई है। वह मेरठ के तिरुपति गार्डन, रूढ़की रोड का रहने वाला था।

UP News : मामूली विवाद में छात्र को चाकुओं से गोदा, बिजनेसमैन का इकलौता बेटा की हत्या 
UP News : मामूली विवाद में छात्र को चाकुओं से गोदा, बिजनेसमैन का इकलौता बेटा की हत्या

 

 

बिजनेसमैन पिता पंकज जैन को जैसे ही सूचना मिली वो अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। उनकी शारदा रोड पर ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट्स की फैक्ट्री है। मीनू जैन ग्रहणी और एक बड़ी बहन हैं जिसकी शादी हो चुकी है। वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती हैं।

इसे भी पढ़े – Lucknow agra expressway पर खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

परिवार वालों ने बताया कि प्रियांशु दीपावली पर घर आया था। चार नवंबर को फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के बाद अहमदाबाद वापस लौट गया था। उसका 2 साल पहले अहमदाबाद के MICA (मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन) कॉलेज में एडमिशन हुआ था। वह एम बी ए द्वितीय वर्ष का छात्र था। अहमदाबाद ग्रामीण मुख्यालय की SP मेघा तेवर ने बताया घटना करीब 10:30 बजे की है। काले रंग की लग्जरी कार के ड्राइवर और छात्र के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी का स्केच बनवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

मृतक का दोस्त पृथ्वीराज परीक्षित दास महापात्र जो ओडिशा का रहने वाला है उसने कार ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पृथ्वीराज और प्रियांशु दोस्त थे। दोनों एम बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र है। उसने बताया कि हम दोनों को एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाना था दूसरे दोस्त चेतन से बुलेट बाइक लेकर टेलर के यहां से नाप देकर लौट रहे थे तो रास्ते में नाश्ता करने के लिए रूके। उसके बाद जब हम साउथ एक्ट्रेस परिसर पहुंचे तो प्रियांशु को मिठाई खाने की इच्छा हुई दुकान से केक लेकर लौटने लगे तभी काले रंग की कार पूरी रफ्तार से बिल्कुल बगल से गुजरी तो प्रियांशु बोला – गाड़ी इतना तेज क्यों चला रहे हो इस पर उसने बोला -क्या बोला रुक तुझे अभी बताता हूं। उसमें हम लोगों का पीछा किया मैंने बाइक रोक दी वह कार से उतरा और बोला रॉन्ग साइड से चलोगे तो मैं तेज निकालूंगा ना। हम लोग घबरा गए थे।

 

 

प्रियांशु के मौसा राजीव जैन मेरठ के थापर नगर के रहने वाले हैं। राजीव ने बताया कि हमें जैसे ही पता चला कि हमारे बच्चे के साथ ऐसी घटना हुई है हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। हमने तो वहां उसे कुछ बनने के लिए भेजा था लेकिन हमें नहीं पता था कि वहां उसके साथ ऐसी मनहूस घटना घटेगी। प्रियांशु अपने मां बाप का इकलौता बेटा था।

marketmystique
Recent Posts