The sabarmati report film income : पत्रकार के अभिनय से सच से अवगत कराएंगे विक्रांत
अपने दमदार अभिनय के दम पर छोटे पर्दे से फिल्म जगत में पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी सुर्खियों में है। सुर्खियों में होना लाजमी भी है क्योंकि शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The sabarmati report) जिसकी कहानी से ही बहुत से विवाद जुड़े हुए हैं। लोगों के अपने अलग-अलग मत हैं। फिल्म की कहानी साल 2002 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित है इस फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार के रोल में है जो दंगो का सच सबके सामने लाना चाह रहा है।
कितने दिनों में कितना कमाई द साबरमती रिपोर्ट फिल्म (The sabarmati report film)
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत के कुछ बयान विवाद में रहे लेकिन इन विवादों का असर फिल्म की कलेक्शन पर नहीं दिखा पहला ही दिन 1.41 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया, दूसरा दिन फिल्म के कलेक्शन में 2.18 करोड का जबरदस्त उछाल देखने को मिला, रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। जिससे पहले वीकेंड की कुल 6.71 करोड़ की कमाई हो गई।पहले दिन यह फिल्म 600 स्क्रीन पर रिलीज की गई।
पिछले साल विक्रांत की फिल्म बारहवीं फेल उनके करियर की हिट फिल्म साबित हुई। यहां सरप्राइज हिट थी। इस फिल्म से विक्रांत को जनता के बीच पहचान मिली बारवी फेल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56 करोड़ था। इस फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़, दूसरे दिन 2.5 करोड़ और तीसरे दिन 3.1 करोड़ की कमाई की थी। पहले वीकेंड कि 6.70 करोड की कमाई की थी।
इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News : यंगस्टर फाउंडेशन की ओर से नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता हुआ , ‘पैग़ाम जिंदगी का’ विषय पर छात्र – छात्राओं ने दिखाया हुनर
दोनों फिल्म कि पहले वीकेंड के कलेक्शन में ज्यादा कोई अंतर नहीं है। बारवी फेल को क्रिटिक्स से लेकर जनता तक से जमकर तारीफ मिली थी। वहीं साबरमती रिपोर्ट (The sabarmati report film) की स्क्रीनप्ले कि आलोचना की जा रही है साथ ही रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ इतने अच्छे नहीं हैं लेकिन जिस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड पर कमाई की है और आने वाले दिनों में भी ऐसी ही कमाई चली तो विक्रांत के खाते में एक और हिट फिल्म आने के पूरे चांस है।