sultanpur news : भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में याद किए गए लौह पुरुष , महिला और पुरषो की हुई दौड़ प्रतियोगिता

sultanpur news : भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में याद किए गए लौह पुरुष , महिला और पुरषो की हुई दौड़ प्रतियोगिता

Credit By Sameer journalist

सुलतानपुर (sultanpur news today) में एकता दिवस के शुभ अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह की अगुआई में (sultanpur) पंत स्टेडियम के करीब बारात घर से 5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के उपरांत चन्दन सिंह ने बताया सरदार पटेल जी हम युवायों के आदर्श हैं , उनके द्वारा राष्ट्र को एक धागे में फिरोना व कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मनिर्भरता देश भक्ति जैसे गुण, जो उनके नेतृत्व और सेवा के दृष्टिकोण को परिभाषित करती हैं ।

 

sultanpur

 

सैकड़ों की संख्या में मौजूद खिलाडियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। व्यवस्थापक शचींद्र शुक्ल , गौरव मौर्य एवं ऑफिशियल की देख रेख में प्रतियोगिता दीवानी मोड, गोलाघाट, बस स्टेशन,पंचरास्ता दरियापुर,शाहगंज,डाकखाना,तिकोनिया पार्क होते हुए पुनः बारात घर पर समाप्त हुई ।

 

sultanpur

 

वही पुरुष वर्ग में इंदर चौधरी ने जीत दर्ज की, कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर और सतीश गौड़ तीसरे स्थान पर रहे।

 

महिला वर्ग में शाहीन बानो पहला स्थान , माधुरी यादव दूसरा स्थान एवं मंत्शा बानो को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

 

sultanpur

 

इस अवसर पर विभिन्न खेलों में योगदान देने वाले गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया । जिसमें मुनेंद्र मिश्र, महेश यादव, विजय यादव , राकेश कुमार, उदय राज सिंह, कृपा शंकर यादव, नूरैन आलम, प्रणय चंद्र शुक्ल रहे।

इस खबर को भी पढ़े – Yoga , dhyan , adhyatm Kya hai ? , योग , ध्यान , अध्यात्म क्या है ? , जाने योगी हेमंत उपाध्याय जी से 

इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छँगू ,महामन्त्री सन्दीप सिंह,आनन्द द्विवेदी,शशिकांत पाण्डे,आशीष सिंह रानू,आकाश जयसवाल,अरिमर्दन सिंह शानू,अंकुर तिवारी,नितिन मिश्रा,दीपू शुक्ला रूद्र शाहू , आसिफ राइन,टंडन तिवारी, अमन आदि मौजूद रहे !

marketmystique
Recent Posts