मुरादाबाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, एक घायल

मुरादाबाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग, एक घायल

आंघे घंटे तक चली ताबड़तोड़ गोलियां

मुरादाबाद में छत से पत्थरबाजी के साथ फायरिंग हुई इसमे एक युवक को गोली लग गई। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तर आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए। जहां वारदात हुई वहां अह सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस आसपास के लोगो से घटना की जानकारी ले रही है।

वारदात रविवार दोपहर कटघर थाना क्षेत्र की है लेकिन इसका विडियो सोमवार को सामने आया। पुलिस ने बताया- यहां दो परिवारो में प्रधानी चुनाव से रंजिश चल रही है। दोनों ने प्रधानी चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों हार गए थे। एक परिवार अफसर अली का है और दुसरा चांद बाबू का। दो महिना पहले अफज अली के बेटे पर रेप का आरोप लगा था जिसके चलते वो जेल में बंद है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहता है। रविवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विडियों में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे है फिर फायरिंग शुरू कर देते है। चांद बाबू के परिवार ने करीब आधे घंटे तक अफसर अली के घर पर फायरिंग की इसमें अफसर के बेटे सलीम को गोली लग गई।

अफसर अली की बेटी सिम्मी ने बताया- प्रघानी चुनाव के बाद से चांद बाबू का परिवार हमारे परिवार से रंजीश मानता है। दो महीने पहले चांद बाबू के परिवार ने झूठे रेप केस में फंसाकर भाई को जेल भेजवा दिया। रविवार को पिता और भाई नमाज पढ़ने गए थे। लौटते वक्त चांद बाबू के भाई शाने आलम ने उन पर गोली चला दी। मेरी मम्मी ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था।
उन लागों ने गांलियां दी उकसाकर पत्थरवाजी और फायरिंग शुरू कर दी। कुछ दिन पहले ही चांद बाबू ने अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैसरे लगवाऐं उसकी साजिश थी कि अगर हमारी तरफ से कुछ हो तो कैमरे में कैद हो तो कैमरे में कैद हो जाए और हम लोगो को जेल में बंद करा दिया जाए।

घटना में भाई बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस पक्षपात करती है। पंडित नगला चौकी के इंचार्ज दीपक चौहान आए उन्होने मुझसे बोला कि तुम बहुत बोलती हो। हम लोग घर छोड़कर चले गए थे लौटकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था, बकरी भी मरी पड़ी थी। सिम्मी ने कहा- दरोगा चांद बाबू के खास है। जब भी आते है तो उनके घर पर चाय नाश्ता कर के जाते है। चौकी इंचार्ज दूसरे पक्ष की बात पूरी तसल्ली से सुनते है लेकिन हमारे घर में घुसकर तोड़फोड़ करते है।

चांद बाबू की पत्नी सलमा ने कहा- अफसर अली का बेटे ने दो महीने पहले गांव की ही लड़की से रेप किया था। वो जेल में बंद है, मेरे पति लड़की की पैरवी कर रहे है। दूसरे पक्ष वाले डरा धमका कर सुलह समझौता करना चाहते है। रविवार को मेरे देवर चौराहे पर उनका देवर दुकान पर बैठा था तभी अफसर के लड़को ने फायरिंग कर दी इसके बाद छतों पर चढ के पत्थर फेंकने लगे जवाब में हमारी ओर से भी पत्थर फेंके गए।

READ ALSO – आगरा में ओवन फटने से 14 लोग झुलस गऐ , लोगो का आरोप पुलिस मदद की बजाए विडियो बना रही थी

marketmystique
Recent Posts