सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, मीरापुर में ओवैसी की जनसभा

सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, मीरापुर में ओवैसी की जनसभा

 

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत पाशा ने सोमवार को मुरादाबाद की कुंदरकी में जनसभा की उन्होंने कहा कावड़िया महीना भर हाईवे को जाम करते हैं, हुक्का पीकर हुड़दंग करते हैं . जबकि मुसलमानों को सड़क पर पांच मिनट के लिए नमाज पढ़ने नहीं दी जाती। पाशा ने कहा कि सड़क किसी एक धर्म या मजहब के लोगों के लिए नहीं है . इस पर समाज के हर वर्ग के लोगों का बराबर का अधिकार होता है। पाशा ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह के पूर्वज मुसलमान होने वाली बात को फिर से दोहराया कहा अगर डीएनए कराया जाए तो सब पता चल जाएगा।

 

सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, मीरापुर में ओवैसी की जनसभा
सपा भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू, मीरापुर में ओवैसी की जनसभा

 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी कुंदरकी में जनसभा करनी थी जिसके लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे थे लेकिन किसी कारण के चलते वहां नहीं पहुंच पाए। ओवैसी ने मुजफ्फरपुर की मीरापुर में जनसभा की उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाटेंगे तो काटेंगे वाले नारे पर तंज कसते हुए कहा झांसी अग्निकांड में बच्चों की जान बचाने वाले याकूब के सामने वह कह सकेंगे की – बाटेंगे तो काटेंगे। योगी समाज में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं महंगाई आसमान छू रही है इन मुद्दों पर वह बात नहीं करते हैं। सपा और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा जब मुजफ्फरनगर में दंगे हुए उस वक्त प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव थे दंगा पीड़ित राहत शिविर में रह रहे थे उसे वक्त सैफई में जश्न मनाया जा रहा था। समाजवादी पार्टी पूरी तरह चुनाव हार चुकी है।

इस खबर को भी पढ़े – The sabarmati report film income : पत्रकार के अभिनय से सच से अवगत कराएंगे विक्रांत

इस सीट पर तीन दशकों से तुर्क नेताओं का कब्जा रहा है। सपा के अलावा बसपा और ए आई एम आई एम ने इस सीट के लिए तुर्क प्रत्याशी उतारे हैं कुछ दिन पहले तक तमाम सियासी समीकरण भाजपा का दबदबा बता रहे थे लेकिन अब मुकाबला 50-50 का हो गया है। सपा के हाजी रिजवान तीन बार के विधायक रहे हैं वह अपनी चौथी जीत तलाश रहे हैं वहीं भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह को अपनी पहली जीत का इंतजार है। सपा ने यहां भाजपा पर माइक्रो मैनेजमेंट का आरोप लगाया है

marketmystique