अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में सोनभद्र पहुंचा फाइनल में

अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में सोनभद्र पहुंचा फाइनल में

         मैन ऑफ दी मैच अर्पित गीरी

 

स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अंडर 14 पूर्वांचल कप के तीसरा लीग मैच देवरिया बनाम सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें वर्षा के कारण पूरा मैच नहीं हो सका जिसके कारण बेहतर रन रेट से सोनभद्र फाइनल पहुंच गया । सोनभद्र की कप्तान साक्षी मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें सोनभद्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 158 रन बनाए जिसमें अर्पित गिरी ने 76 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली, नितिन ने 33, सुंदरम ने 18 रन बनाए देवरिया के तरफ से शौर्य, आदिल ने 1-1 विकेट लिए जवाब में देवरिया ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 22 रन बनाए जिसमें धैर्य ने 1 विकेट लिए, मैन ऑफ द मैच सोनभद्र के अर्पित गिरी को देवरिया के कोच एसपी सिंह द्वारा दिया गया । इसी बीच बारिश के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया,रविवार को सोनभद्र बनाम भदोही के मध्य खेला जाएगा ।

देखे – अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के उद्घाटन में भदोही ने देवरिया को हराया

देखे – अंडर-14 पूर्वांचल कप त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भदोही ने सोनभद्र को हराया 

 

marketmystique
Recent Posts