sonbhadra news : धनतेरस के दिन अनपरा बाजार में दिखा रौनक  , व्यापारी संघ ग्राहको में हर्षोल्लास का माहोल , करोड़ो की हुई खरीद – बिक्री


sonbhadra news : धनतेरस के दिन अनपरा बाजार में दिखा रौनक  , व्यापारी संघ ग्राहको में हर्षोल्लास का माहोल , करोड़ो की हुई खरीद – बिक्री

 

अनपरा बाजार में धनतेरस के दिन दिखा लोगो का जमावड़ा । खुब हुई खरीदारी वही बाजार के व्यापारीयों में दिखाई दी खुशी । धनतेरस के पर्व पर लोगो ने सोना , चांदी और वाहन खरीदने पर काफी जोर दिया । खैर ऐसा होना भी चाहीए …

 

बाजार में हजारों की भीड़ ( sonbhadra news today )

 

अनपरा बाजार में धनतेरस के दिन सुबह से लेकर रात के 12 बजे तक खरीदारी ग्राहको द्वारा हुई । अनपरा कालोनी से लेकर तमाम इलाको के ग्राहक अनपरा बाजार में दिखे । वही हजारों की संख्या में ग्राहको को खरीदारी करते हुए दिखाई दिए । (sonbhadra news today live)

 

 

मुर्ति खरीदने की होड़ में लगे ग्राहक

sonbhadra news

 

(sonbhadra news today)  बाजार में 30 से ऊपर की संख्या में लगी मुर्ति की  दुकान में काफी भीड़ देखने को मिला । गणेस भगवान और माता लक्ष्मी  के  साथ कुबेर महराज संघ हनुमान भगवान की मुर्तियों को खरीदने  और उनकी पूजा – पाठ करने के लिए घर ले गए । वही बाजार में झाड़ू की दुकान , चाट – फुल्लकी की दुकान , मोर पंख , दिया , कपड़े की दुकान लगी हुई हैं । पठाखों की दुकान में खुब बिक्री देखने को मीला ।

इस खबर को भी पढ़े – Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन खरीदे सोना चांदी और शुभ वस्तुएँ , क्यो मनाया जाता है धनतेरस का पर्व , कौन है धन्वन्तरि भगवान 

इस लेख को लिखने का उदेश्य सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया हैं ।

 

 

marketmystique
Recent Posts