Sonbhadra News : राज्य मंत्री संजीव गोंड द्वारा हुआ झिंगुरदा हनुमान मंदिर मेले का शुभारम्भ , मेला 28 अक्टूबर से शुरु हो गई
हनुमान मंदिर के मेला का शुभारम्भ हुआ । यह मेला 28 अक्टूबर- 5 नवंबर तक चलेगा । मेला का शुभारम्भ करने के लिए अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री ओबरा विधायक संजीव गोंड द्वारा हुआ । साथ ही कई स्थानीय नेता और समाजसेवी का रहना हुआ ।
राज्य मंत्री संजीव गोंड मीडिया से बात करते हुए क्या कहा जानने के लिए इस वीडियो को देखे –
हनुमान मंदिर मेले के शुभारम्भ के दौरान इन लोगो का रहना हुआ ।
इस खबर को भी पढ़े – Yoga , dhyan , adhyatm Kya hai ? , योग , ध्यान , अध्यात्म क्या है ? , जाने योगी हेमंत उपाध्याय जी से
मेले के अध्यक्ष अंजनी पाण्डेय और उनकी समिति के अधिकारियो के साथ , भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य प्रभा शंकर मिश्रा , भाजपा मंडल मंत्री नितेश सिंह चौहान , भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष कुन्दन जायसवाल , दशाराम यादव , भाजपा मंडल मंत्री बंशी वैश्य , अजय पाठक इत्यादि