Sonbhadra :- ए पी एल सीजन दो ने मचाया धमाल , अनपरा में दिखा क्रिकेट का कीड़ा , फाइनल में औड़ी इंडियंस ने जीता ट्रॉफी 

Sonbhadra :- ए पी एल सीजन दो ने मचाया धमाल , अनपरा में दिखा क्रिकेट का कीड़ा , फाइनल में औड़ी इंडियंस ने जीता ट्रॉफी

 

अनपरा प्रीमियर लीग दिन / रात्रि कैनवास चौका क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल का मुकाबला औड़ी इंडियंस और अनपरा लायंस के बिच 5 बजे शाम में खेला गया । ए पी एल सीजन 2 का 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक खेला गया । इस प्रतियोगिता को आइपीएल के तर्ज पर किया गया । जिसमे 10 टीमों ने प्रतिभाग लिया । वही 110 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर अनपरा प्रीमियर लीग में खेलने का मन बनाया । 110 खिलाड़ियों में 10 कप्तान बना कर खिलाड़ियो को खरीदा कर टीम बनाया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 50 मैच हुए जो 8 दिनों तक चला ।

 

औड़ी इंडियंस चैंपियंस

 

अनपरा प्रीमियर लीग सीजन 2 के अध्यक्ष योगी हेमंत उपाध्याय जो अनपरा नगर पंचायत के वर्तमान में ब्रांड एंबेसडर – स्वच्छ भारत मिशन और अंतर्राष्ट्रीय योग मेडिटेशन शिक्षक , उपाध्यक्ष / सचिव आशुतोष राय , संयोजक लव वर्मा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी और उनकी टीम के द्वारा सम्पन्न कराया गया । इस प्रतियोगिता के क्वालीफाई का एक मैच , एलिमिनेटर के दो मैच और तीसरे स्थान के लिए एक मैच खेला गया ।

 

 

इस खबर को भी पढ़े – श्रीलंका ने खेली बड़ी पारी , दूसरे टेस्ट मैच में 602 रन पर पारी घोषित किया , वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में 3 स्थान पर श्रीलंकाई टीम , क्या खेल सकते है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल ?

 

औड़ी चैंपियंस

फाइनल का मुकाबला एक तरफा

अनपरा लायंस के कप्तान सोनू पनिका ने टॉस जीतकर पहले औड़ी इंडियंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 90 रन बनाए जिसमें रवि ने 50 रन, कप्तान सम्राट ने 22 रन बनाए, अनपरा लायंस के तरफ से बिजेंद्र 3 विकेट लिए जवाब में अनपरा लायंस 12 ओवर में 7 विकेट पर 49 रन ही बना पाई जिसमें विश्वजीत ने 22 रन बनाए, औड़ी इंडियंस के कप्तान सम्राट ने 3 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच रवि गुप्ता को दिया गया, मैन ऑफ द सीरीज चेयरमैन विश्राम बैशवार, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय द्वारा अनपरा लायंस के विश्वजीत सिंह को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रेहटा वारियर्स के दिलीप सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लैंको हेड संतोष दूबे द्वारा काशीमोड़ चैलेंजर्स के जैकेश गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक लायंस के शुभम सुप्रियो, सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग खिलाड़ी रेहटा वारियर्स के आदर्श कुमार को राजेश व जेई मुरारी द्वारा दिया गया, तीसरे स्थान पर रेहटा वारियर्स रही । 8 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में अनपरा नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ियों को क्षेत्रों के नाम पर 10 टीमों में 110 खिलाड़ियों को रखा गया जिसमे कुल 50 मैच खेले गए जिसमे सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । संजय उपाध्याय द्वारा विजेता टीम को 15 हजार नगद धनराशि व ट्रॉफी दी गयी, उपविजेता टीम को 10 हजार व ट्रॉफी चेयरमैन विश्राम बैशवार, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय,लैंको हेड संतोष दूबे, हेमंत राज,शंकर दयाल, राकेश यादव द्वारा दिया गया । इस मौके पर पंकज,अभिषेक, राहुल, आलोक, तपन, एपीएल अध्यक्ष हेमंत उपाध्याय, सचिव आशुतोष राय, ऑपरेटिंग क्लब के रविकांत, पंकज, जितेंद्र, अम्पायर अमन, ऋषभ, स्कोरर, सत्यम, देवांश, आयुष, विवेक आदि रहे ।

 

लव वर्मा भारतीय खिलाड़ी

 

 

marketmystique
Recent Posts