माता के दरबार में अर्जी लगाने पहुँचे समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल , सीनियर टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी गीता टण्डन भी साथ में रही मौजूद
सेफ खान / कानपुर
विष्णुपुरी इलाके के नवाबगंज चौराहे के समीप विष्णुपुरी मित्र मंडल की ओर से माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया। नवरात्र के दिनों के बीच हो रहे इस जगराते में माता रानी के दरबार से सजे मंच पर पहुँचकर अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने पूजा अर्चना की और माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
मौके पर भाजपा युवा नेता शिवांग मिश्रा ने जनप्रिय बाबू जी का स्वागत कियाजागरण में आये हुए भजन गीतकारों ने गणेश वंदना के साथ अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की।
इसके बाद मशहूर भजन गायक हेमंत बृजवासी ने माता रानी के भक्ति गीतों से आए हुए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने बाबू जी को माता रानी की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके लिए मंगल कामना की। जिसके बाद बाबू जी उर्फ़ सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने जागरण कमेटी को आयोजन के लिए भक्ति से ओतप्रोत होकर उन्हें सप्रेम भेट के रूप में प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की और शुभकामनाएं दी ।
जागरण में बाबू जी के अलावा बीजेपी नेता पूर्व विधायक अजय कपूर ,सलिल विश्नोई , स्वप्निल वरुण समेत सभी भक्तगण शामिल रहें। इस दौरान विष्णु पुरी मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से माता रानी एवं क्षेत्रीय लोगो के आशीर्वाद से वह इसी तरह भव्य जागरण का आयोजन करा रहे हैं।
इस खबर को भी पढ़े – Mirzapur News :- जानलेवा हमले में पुलिस ने दर्ज की कमजोर धाराए , पीड़ित 15 दिन भर्ती था अस्पताल में , हमलावर पर नहीं लगा 109 की धारा , क्या यही है न्याय संगत ?
भगवान के इन पवित्र कार्यों को सफल बनाने में बाबू जी जैसे समाजसेवी हमेशा ही अपना योगदान देते रहें हैं। माता रानी से हमारी यह ही प्रार्थना है कि वह उन्हें स्वस्थ रखें और उनकी दीर्घायु हो। हम सभी उनके सरल- भाव व अटूट प्रेम के लिए उनका सहृदय धन्यवाद देते हैं!