श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा विश्व हिंदू परिषद अनपरा बजरंग दल की ओर से निकाला गया

श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा विश्व हिंदू परिषद अनपरा बजरंग दल की ओर से निकाला गया जो की एक अनपरा प्रखंड की ऐतिहासिक यात्रा संपन्न हुई जिसमें हजार लोगों की संख्या मौजूद रही और साथ में हमारे विश्व हिंदू परिषद के मुख्य अतिथि प्रदीप राय  रहे और साथ में जिला धर्मप्रसार प्रमुख दीपक सिन्हा , पवन सिंह , श्याम सुंदर , प्रखंड अध्यक्ष सुनील पटेल , प्रखंड मंत्री अंजनेय पाण्डेय , प्रखंड संयोजक दीपक वैश्य पप्पू  और प्रखंड सहसंयोजक हर्षवर्धन , प्रखंड उपाध्यक्ष कन्हैया  के समस्त विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल परिवार मौजूद रहा ।

 

अनपरा में हर वर्ष के भाति इस बार भी विश्व हिंदू परिषद  ने राम नवमी के दिन भव्य झाकी निकाल कर लोगो को सनातन के प्रति सच्ची आशथा दिखाई । हज़ारो की संख्या में झाकी  में समलित होकर झाकी की तसवीर बदल दी ।

 

 

marketmystique