रतन टाटा ने मुंबई मे अंतिम साँस ली , 86 साल की उम्र में रतन टाटा का निधन , भारत ने खोया अनमोल रतन
तिरंगे में लिपटे रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया है,यही शाम 4:00 बजे तक होंगे अंतिम दर्शन
टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया|उन्होंने बुधवार दिए रात करीब 11:00 बजे अंतिम सांस ली|वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट आईसीयू में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे| रतन टाटा का पार्थिव शरीर नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया है| यहां लोग शाम 4:00 तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे| शाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा| टाटा के निधन की जानकारी उद्योगपति हर्ष गोयनका ने सबसे पहले दी उन्होंने रात 11:25 पर सोशल मीडिया पर लिखा घड़ी टिक टिक बंद हो गई,
रतन टाटा नहीं रहे रतन टाटा ईमानदार नैतिक नेतृत्व और परोपकार के प्रतीक थे पद्मा विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी आईसीयू में भर्ती किए जाने की खबर थी|हालांकि उन्होंने ही इसका खंडन करते हुए कहा था कि वह ठीक है रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं
तमाम राजनीतिक नेता और बिजनेसमैन घरानों ने शोक जताया-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक टाटा ग्रुप को इसके नेतृत्व प्रदान किया| टाटा एक दूरदर्शी बिज़नस लीडर दयाल आत्मा और एक असाधारण इंसान थे| उनका योगदान बोर्ड रूम से कहीं आगे तक गया|
आनंद महिंद्रा- मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं|रतन टाटा को भूलाया नहीं जा सकेगा,क्योंकि वह एक महान पुरुष थे क्योंकि महानपुरुष कभी मरते नहीं|
सुंदर पिचाई- रतन टाटा से पिछली मुलाकात के दौरान उनका विजन सुना मेरे लिए प्रेरणादायक था वह एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बिजनेस लिगेसी छोड़ गए हैं |उन्होंने भारत में मॉडर्न बिजनेस लीडरशिप को मार्गदर्शन देने और डेवलप्ड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
टाटा अध्यक्ष और चंद्रशेखर- हम अत्यंत दुख के साथ रतन टाटा को विदाई दे रहे हैं समूह के लिए टाटा एक चेयर पर्सन से कहीं ज्यादा थे| मेरे लिए भी एक गुरु मार्गदर्शन थे|
सुधा मूर्ति इंफोसिस के अध्यक्ष एन आर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने कहा कि मैं उनसे मिल चुकी हूं वह बहुत ही सादगी में रहते थे| उनके मन में दूसरों के लिए दया थी|मैं उन्हें आज बहुत मिस कर रही हूं मैं अपनी जिंदगी में उन जैसा व्यक्ति नहीं देखा वह लीजेंड थे मेरे लिए उनका जाना एक युग खत्म होने की तरह है उनमें गजब की गंभीरता थी| मैंने टाटा परिवार से परोपकार सीखा उनका जाना मेरे निजी क्षति है|
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऑफिस सीएमओ की तरफ से कहा गया है कि रतन टाटा के निधन के चलते सरकार ने गुरुवार 10 अक्टूबर को 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है सभी सरकारी बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और आज कोई भी सांस्कृतिक मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे| रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा| महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि रतन टाटा दुनिया भर में पहले टाटा ग्रुप के साम्राज्य के सबसे चमत्कार रतन थे | सही मायने में रतन टाटा देश के उद्योग का प्रतिनिधित्व करते थे हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर क्षेत्र में उनके भरोसे उत्कृष्टता और नवीनता के मूल्यों को अपनाते हुए प्रयास कर रहे हैं, यही रतन टाटा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी|