लखनऊ में प्रबल ट्रेंडिंग कंपनी का हुआ शुभारंभ , इलेक्ट्रॉनिक के ठोक और फुटकर की सामाने उचित दाम पर खरीदे
चंद्र कुमार पाण्डेय ( रिपोर्टर और उप संपादक)
राजधानी में मड़ियांव खदरी के पास एल्डिको बिल्डिंग सीतापुर रोड, लखनऊ में मंगलवार को प्रबल ट्रेंडिंग कंपनी का शुभारंभ हुआ। दुकान की विधि विधान से पूजा पाठ कर तरुण कुमार पोद्दार द्वारा शुभारंभ किया गया । थोक और फुटकर सामान की बिक्री के साथ अन्य सर्विस भी उपलब्ध है ।
यहां पर इलेक्ट्रिक सामान जैसे चार्जर,बैट्री, हेडफोन, स्पीकर इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े सामान भी बिकते है । इतर विज़न ऑफ़ इंडिया का एक ही उद्देश्य है की अपने ग्राहकों को मेड इन इंडिया के बने उपकरणों को ही बेचे । तरुण कुमार पोद्दार ने शुभारंभ के बाद बताया कि हमारे यहां इतर विजन ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित सामान अच्छे दामों पर उच्च क्वालिटी का सामान बेचते है ।
लखनऊ के साथ देश को मजबूत करने का इरादा बना बैठे है तरुण कुमार । अपने एक स्टार्टअप के जरिये भारत और राज्य को मजबूत बनाने के लिए तत्पर प्रयास कर रहे हैं ।