Pm modi watch the sabarmati report film : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट
कहा – कुछ वक्त तक कायम रह सकता है पर सच सामने आ ही जाता हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 दिसंबर को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री, सांसद और फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे।
इस् खबर को भी पढ़े – The sabarmati report film income : पत्रकार के अभिनय से सच से अवगत कराएंगे विक्रांत
फिल्म का रन टाइम दो घंटे सात मिनट का है
फिल्म देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एन डी ए सांसदो के साथ शामिल हुए। मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों का सराहना मे करता हूं। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। गुजरात दंगो पर आधारित है फिल्म .
27 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के कोच नंबर S6 में आग लगा दी गई। कोच में अयोध्या से लौट रहे कार सेवक सवार थे। इसमें 59 लोगों की मौत हो गई इसके बाद जगह जगह दंगे शुरू हो गए। गुजरात में काफी वक्त तक तनाव के तिथि बनी रही थी। उस वक्त पी एम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे इस मामले में कोई ठोस कदम ना उठाने पर मोदी पर कई सवाल उठे थे। हालाकि बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्री के साथ फिल्म देखना एक अच्छा अनुभव था शायद में शब्दों में ना बयां कर सकूं। प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखना मेरी जिंदगी का हाइएस्ट प्वाइंट है।
सांसद कंगना रनौत भी सिल्की स्क्रीनिंग में शामिल हुई उन्होंने कहा यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप इसे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं आप देंगे साक्ष्यों को किस तरह छिपाया गया, आप देखेंगे कि उस वक्त की सरकार ने किस तरह चिताओं पर राजनीति रोटी सेकी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया लिखा यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह की आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा कुछ समय के लिए कायम रह सकती है लेकिन सच सामने आता ही है
इससे पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सी एम में देखी थी द साबरमती रिपोर्ट – 21नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री मंडल के साथ फिल्म देखी, फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी थी।
20 नवंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखी। उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट की भी तारीफ की थी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दी थी .
विक्रांत मैसी को मिली थी धमकियां –
द साबरमती रिपोर्ट काफी विवादों में रही। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी को भी धमकियां मिली थी यहां तक के उनके 9 महीने के बच्चे के लिए भी अनाप-शनाप बोला गया था विक्रांत ने कहा गोधरा कांड में कइयों ने राजनीति करी पर जिनकी जान गई वह सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए।