Pilibhit Viral News : आतंकियों का शव ले जा रही वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,दो दिन पहले हुआ था एंकाउंटर

Pilibhit Viral News : आतंकियों का शव ले जा रही वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,दो दिन पहले हुआ था एंकाउंटर

पीलीभीत एंकाउंटर (Pilibhit News) मे मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकयों के शव लेकर जा रही वैन को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिस्से वैन डिवाईडर में टकराकर क्षतिग्रत हो गई। हादसा मंगलवार रात बाईपास पर हुआ। अज्ञात वाहन का ड्राईवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, शवों को पंजाब पुलिस फोरेंसिक वैन से निकाल कर दूसरी एमबुलेंस में रखा गया और पंजाब के लिए रवाना किय़ा गया।

पुलिस के मुताकबिक, मंगलवार शाम 7 बजे तक तीनों आतंकियों गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, विरेंन्द्र सिंह, और जसप्रीत सिंह का पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद शवों को वैन से पंजाब भेजा जा रहा था।

एसपी विघासागर ने बताया-वैन पंजाब पुलिस के 8 जवान और एक ड्राईवर सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। हादसा रामपुर में बाईपास के पास हुआ इसके दूसरी एमबुलेंस का इंतजाम कर शवों को पंजाब को लिए रवाना किया गया।

बीते सोमवार को हुआ एंकाउटर

तीनो आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (आतंकी संगठन) के सदस्य। सोमवार तड़के पीलीभीत पुलिस (Pilibhit Police) और पंजाब पुलिस के ज्वांईट ऑपरेशन ने तीनों को मार गिराया था। एंकाउंटर पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। 19 दिसम्बर को पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेट से किया था हमला। आतंकियों के पास से 2 AK-47 राईफल, 2 ग्लाक पिस्टल, एक बाईक और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है।

पीलीभीत (Pilibhit) एंकाउंटर पर आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा विडियो जारी किया है। उसने पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब सीएम भगवंत मान के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। उसने पीलीभीत (Pilibhit News) में हुए फर्जी एकाउंटर का बदला 13 जनवरी से शुरू हो रहे कुम्भ में लिया जाऐगा। उसने कहा यह कुम्भ हिंदू आतंकवाद का आखिरी कुम्भ होगा।

Read also- Agra Viral News: कंटेनर के आगे फंसे दो बाईक सवार युवक 300 मीटर तक घसीटते रहे

कौन है खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू

गुरवंत सिंह का जन्म पंजाब में हुआ। पेशे से वकील पन्नू का परिवार पहले पंजाब के नाथू चक गांव में रहता था बाद में अमृत के पास खानकोट में बस गया। पन्नू के पिता पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के सचिव थे। पन्नू का एक भाई और एक बहन हैं।

marketmystique