Mirzapur News : मिर्जापुर में सांसद की दावत में बकरे की बोटी के लिए बवाल , किसी का सिर फटा तो किसी को गंभीर चोट लगी
शुक्रवार को भाजपा सांसद विनोद बिंद की दावत में बकरे की बोटी को लेकर जमकर लात -घुसे चलें। किसी का सिर फट गया तो किसी के हाथ पैरों से खून निकल रहा था। दावत में भगदड़ मच गई व्यवस्था 200 लोग की थी पर 1000 लोग के जाने से मीट कम पड़ गया। मामला करसड़ा स्थित सांसद कार्यालय का है। सांसद विनोद बिंद ने उपचुनाव के मद्देनजर बिंद समाज को एकजुट होने के लिए दावत रखी थी। वह पहले मान मँझवा सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव 2024 में मिर्जापुर (Mirzapur) से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
क्या थी मारपीट की वजह –
सांसद के ड्राइवर के भाई के बुलावे पर एक शख़्स दावत में पहुंचा उसे खाने के साथ जूस दिया गया, उसने कहा बोटी कहां है सही से परोसो, इस पर युवक ने कहा तमीज़ से बात करो इस पर शख़्स नाराज हो गया उसने युवक को थप्पड़ मार दिया दोनों के बीच मार पीट शुरू हो गई दोनों शख़्स की तरफ से आए लोगों के बीच झड़प शुरू हो गई। मामला बढ़ गया लोगों ने एक दूसरे के ऊपर स्टील की बाल्टी और और अन्य बर्तनों से हमला कर दिया।
हंगामे में घायल हुए व्यक्ति ने बताया कि लड़ाई की शुरुआत बूटी को लेकर हुई। उसने कहा कि एक शख़्स को बोटी नहीं मिली तो उसने कहा बोटी कहां है सही से परोसो तो खाना परोसने वाले युवक ने कहा तमीज से बात करो इस पर वह नाराजा हो गया उसने युवक को थप्पड़ मार दिया दोनों में हाथापाई होने लगी उसने अपना फटा सिर और कपड़ों पर खून की सीटें भी दिखाई।
इस खबर को भी पढ़े – UP News : मामूली विवाद में छात्र को चाकुओं से गोदा, बिजनेसमैन का इकलौता बेटा की हत्या
सांसद के प्रतिनिधि उमा बिंद ने कहा कि यहां विपक्षी साजिश है। जिन्हें नहीं बुलाया गया वह भी आ गए उन लोगों ने शराब पीकर मारपीट की। सांसद विनोद बिंद कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए रूके उनके जाने के दो घंटे बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामे दौरान कुछ वक्त के दिए दावत बंद कर दी गई पर कुछ देर बाद खाने पीने का सिलसिला सिर्फ से शुरु हो गया और इस दौरान लोग रोटी और बोटी फैट करके अपने घर ले जा रहे थे।