Mahindra Be 6e price in india : महिंद्रा की नई कार दुनिया में मचा रही है धमाल , एक बार चार्ज करने पर 647 किलोमीटर चलेगी
Mahindra be 6e car in india : महिंद्रा ने एक नई ईलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाया हैं जो भारत समेत विदेशो में भी इसकी खूब चर्चा हो रही हैं . महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कार को इस तरह बनाया हैं की लोगो को अधिक पसंद आने लगी हैं और गूगल पर अधिक सर्च किये जाने वालो में से एक बन गया हैं . महिंद्रा बीई 6ई ( Mahindra Be 6e ) की कीमत 18 लाख 90 हज़ार रुपय से शुरुआत की हैं . यह कीमत सिर्फ एक्स शोरुम का रेट हैं .
महिंद्रा बीई 6ई में क्या हैं खास ?
महिंद्रा ने बीई 6ई में विंग मिरर और फ्लश – फिटिंग डोर हैंडल की फिचर लगा रखी हैं . इस कार की लंबाई – 4371 मिमी , चौड़ाई 1907 मिमी , ऊचाई 1627 मिमी , व्हीलबेस 2775 मिमी , ग्राउंड क्लीयरेंस 207 मिमी , बूट स्पेस 455 लीटर , व्हील 19/20 इंच . इसके साथ कार के अंदर काफी कूछ अच्छा डाल रखी हैं महिंद्रा कंपनी . इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन काफी शानदार दिखाई देता हैं . इसकी ढाँचा फाइटर जेट की तरह तैयार किया गया हैं . एसी के लिए ड्राइवर और पैसंजर सीट के लिए दो भागो में बाटा गया हैं .
प्रदर्शन कैसा हैं ?
महींद्रा बीई 6ई कार को प्रदर्शन के बारे में बताउ तो 59KWH वेरिएंट 228 HP की पावर जनरेट करता हैं . जबकि 79 KWH वेरिएंट 281 HP की पावर जनरेट करता हैं . वही लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी से लैस है.
बैटरी रेंज और चार्जिंग के बारे में जाने
एसयूवी महज 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफतार पकड़ने में सक्षम हैं . इस कार में तीन ड्राइविंग मोड हैं . बड़ी बैटरी 682 किमी की रेंज देता हैं . वही छोटी बैटरी 550 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं . 175 KW को डीसी फास्ट चार्जर की मदद से 20 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता हैं.