Maharashtra vidhansabha election 2024 : अधिवक्ता शिल्पा गौतम ने बताई बांद्रा पूर्व की समस्या , पहली बार लड़ रही विधानसभा की चुनाव
बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से खड़ी राष्ट्रीय स्वराज सेना पार्टी की प्रत्याशी अधिवक्ता शिल्पा गौतम ने दी इंटरव्यू , कहा हम जनता की सेवा के लिए बने हैं ।

Maharashtra election ( महाराष्ट्र
इलेक्शन ) में पहली बार आजमा रही है खुद को …
बॉम्बे हाई कोर्ट की अधिवक्ता शिल्पा गौतम को राष्ट्रीय स्वराज सेना पार्टी ने बांद्रा पूर्व से टिकट दे कर चुनावी जंग में खड़ा कर दिया गया है । Maharashtra राज्य में 288 कुल विधानसभा सीट है । 288 सीटों पर वोट सिर्फ एक दिन में डाले जाएंगे । 20 नवंबर को चुनाव करने का दिन रखा गया है और 23 तारीख को पता चलेगा की किसकी सरकार बनते नजर आएगी ।
वही Maharashtra Vidhansabha की 288 सीटों में से मुंबई शहर में अकेले 36 विधानसभा सीट है । जिसपर एक से एक चेहरे चुनाव में खड़े हुए है ।
अधिवक्ता शिल्पा गौतम जी के साथ पॉडकास्ट में क्या क्या हुई बाते इस वीडियो में जा कर देखे –
Unfiltter by Podcast : Mumbai vandre east Candidate Adv Shilpa Goutam | Maharastra election | Mumbai
इस खबर को भी पढ़े – Maharastra Election Dates 2024 : चुनाव आयोग ने तय किया महाराष्ट्र विधानसभा के मतदान की तारीख , इस बार किसकी सरकार ..