Lucknow viral news : प्यार बना मौत की वजह , प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी , अगले महीने थी युवक की शादी

Lucknow viral news : प्यार बना मौत की वजह , प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी , अगले महीने थी युवक की शादी

 

Lucknow news : लखनऊ के पारा में प्रेमी ने प्रेमिका के सामने फांसी लगा ली। प्रेमिका ने भी नींद की ओवरडोज गोली खाकर खुद को मारने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला पारा के पुरानी डीज़ल टंकी के सामने स्थित होटल क्राउन इन का है। बुधवार को सुबह युवक घर से निकला था देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो घर वालों ने फोन किया पर फोन स्विच ऑफ आ रहा था। घर वालों और दोस्तों ने आसपास के हिलाते में पूछता शुरू करी इस दौरान होटल क्राउन इन के सामने युवक की बाइक खड़ी मिली। होटल में पूछने पर पता चला कि एक लड़का और लड़की एक रूम में ठहरे हुए है। रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, फिर मास्टर कि से दरवाजा खोला गया। कमरे में युवक प्रेमिका के दुपट्टे से पंखे के सारे लटका हुआ था, वही युवती बेसुध बेड पर पड़ी हुई थी।

 

Lucknow viral news : प्यार बना मौत की वजह , प्रेमिका के सामने प्रेमी ने लगाई फांसी , अगले महीने थी युवक की शादी
युवक ने लगाई फांसी

 

 घरवालों का आरोप युवती ने ब्लैकमेल किया

डॉक्टर खेड़ा का रहने वाला अभिषेक वर्मा (24) का ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद। पैथोलॉजी में सैंपल कलएक्टिंग का काम करता था। उसकी बड़ी बहन जिसकी शादी हो चुकी है और एक छोटी बहन है। वाह घर का इकलौता बेटा था परिजनों ने कहा बेटे की अगले महीने 4 तारीख को शादी थी युवती उसे ब्लैकमेल करने लगी थी। इस सबसे परेशान हो गया था लड़की ने ही अभिषेक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।

इस खबर को भी पढ़े – Uttarpradesh news: प्रतापगढ़ में दूल्हे की दो दोस्तो की हत्या , चैन चोरी को लेकर हुआ विवाद बारातियों ने लाठी -डंडों से पीटा

marketmystique
Recent Posts