Lucknow Viral News : 3 के पैर में लगी गोली, 1 गिरफ्तार,लखनऊ पुलिस ने किया ड़बल एनकाउंटर
लखनऊ पुलिस (Lucknow police) ने एक दिन में दो एनकाउंटर किए। एनकाउंटर में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। पहला एनकाउंटर कृष्णानगर में तड़के 2 बजे हुआ इसमें शमीम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि आकाश गौतम को पुलिस ने गिरफ्काप कर लिया। इसके 40 मिनट बाद दूसरा एंकाउंटर गोमतीनगर में हुआ यहां दोनों आरोपि अमन सिंह और वीर यादव को पैर में गोली लगी। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमीम और आकाश पर रिटायर्ड फौजी के घर पैट्रोल बम से हमला करने का आरोप है वहीं अमन और वीर सिंह पर गन प्वाईंट पर लूट करने का आरोप हैं।
जानते है दोनों एनकाउंटर विस्तार से –
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कृष्णानगर के विजयनगर इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी बाईक पर सवार शमीम और आकाश दिखे, पुलिस ने उनसे रूकने के लिए कहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाही में शमीम के पैर में गोली लगी और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर 15 दिसम्बर को रिटायर्ड फौजी और विधानसभा के सिक्योरिटी गार्ड मनोज मिश्रा के घर पैट्रोल बम से हमला करने का आरोप हैं। शमीम के नाम लूट, रेप, नकबजनी के मामले दर्ज है वहीं आकाश के नाम 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
दूसरा एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब आरोपी कार से भागने लगे। दरअसल, पुलिस जनेश्र्वर मिश्र पार्क के पास पुल के नीचे चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग देख आरोपी वहां से भागने लगे, उनका पिछा किया तो उन दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी, क्रास फायर में दोनों के पैर में गोली लगी। दोनों को गोमतीनगर CHC में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने ब्रेजा कार, असलहा, और एक मोबाईल बरामद किया हैँ। अमन और वीर ने गन प्वाईंट पर गोमतीनगर के नीरज चौक पर लूट की थी।
READ ALSO – Pilibhit Viral News : आतंकियों का शव ले जा रही वैन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,दो दिन पहले हुआ था एंकाउंटर
लखनऊ (Lucknow) में 4 दिन में 3 एनकाउंटर, 7 गिरफ्तार और एक की मौत-
25 दिसम्बर और नए साल के जश्र्न को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर है। बीते चार दिनों ताबड़तोड़ 3 एनकाउंटर हुए।इसमें कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकी 1 एक बदमाश में पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। 4 बदमाशों को पैर गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। चिनहट के ओवरसीज बैक में लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले बदमाशों का पहला एनकाउंटर सोमवार को हुआ। इनमे एक को पैर में गोली लगी। 3 गिरफ्तार किए गए। दूसरा एनकाउंटर मंगलवार को हुआ। जिसमे एक बदमाश मारा गया। तीसरा एनकाउंटर गुरूवार तड़के हुआ जिसमे तीन के पैर में गोली मारकर और 1 बदमाश को सही सलामत गिरफ्तार किया गया।