UGC NET परिणामों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों का दबदबा
यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा में इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावियों का दबदबा देखने को मिला LU के 23 डिपार्टमेंट से 48 ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप और 213 विद्यार्थियों ने नेट क्वालीफाई किया यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कराई गई थी।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि या परिणाम LU के विद्यार्थियों के बेजोड़ मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय का हर डिपार्टमेंट इस परीक्षा के लिए प्री कोचिंग की सुविधा भी देता है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News :- लखनऊ में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार
पहली बार परिणाम श्रेणियों में बदलाव –
NTA ने इस बार यूजीसी नेट और जेआरएफ के परिणाम तीन श्रेणियों में घोषित किए। 2023 तक परिणाम दो श्रेणियों में घोषित होते थे। जो नई श्रेणी शामिल ही हैं, क्वालीफाई for PHD, इससे बिना प्रवेश परीक्षा दिए छात्र पीएचडी कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।