लखनऊ में सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सनातन यात्रा में समस्त अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत

लखनऊ में सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सनातन यात्रा में समस्त अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत

राजधानी लखनऊ में रविवार को सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ त्रिदिवसीय सनातन यात्रा का शुभारंभ किया गया। चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चतुर्थ यात्रा रविवार को मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज से वृंदावन बरसाना गोकुलधाम को शयाकाल 8 बजे प्रस्थान करेंगी।यात्रा के संरक्षक बाबा अशोक दास महंत शरणादास मंदिर,मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा, मनकामेश्वर मठ मंदिर महंत दिव्यागिरी, संस्थापक अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीप्रकाश दीक्षित, कोषाध्यक्ष बुद्धेश कुमार पांडेय बब्बू,वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिपाठी,वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश दीक्षित, समाज सेवी धर्मेंद्र दीक्षित,राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय,रंजन महेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अतुल शुक्ला,सदस्य अमरनाथ शुक्ला,सौरभ गोयल,मौजूद रहे।संस्थापक अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीप्रकाश दीक्षित ने बताया कि हमारी चौथी यात्रा है जो मनकामेश्वर डालीगंज से वृंदावन बरसाना गोकुलधाम के लिए बसों से यात्रियों को ले जाया जाएगा। बबलू पांडेय ने कहा कि ये चौथी यात्रा है प्रथम व द्वितीय यात्रा अयोध्या,तृतीय यात्रा पूर्णागिरि और चतुर्थ यात्रा मनकामेश्वर मंदिर डालीगंज से वृंदावन बरसाना गोकुलधाम के लिए लेकर जा रहा हूं।सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यात्रियों को लेकर चतुर्थ त्रिदिवसीय सनातन यात्रा में 151 श्रद्धालुओं को 2 बसों से वृंदावन बरसाना गोकुल धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए प्रस्थान किया …

Bihar Flood Victims Relief : संत रामपाल महाराज की टीम बिहार के बाढ़ पीड़ितो को दे रहे मुफ्त में खाना , मानवता का दे रहे परिचय , बिहार के लोग है बेहद खूश

marketmystique
Recent Posts