Lucknow Paigam 2024 : नुक्क्ड़ नाटक सेमी फाइनल राउंड की हुई शुरुवात , सेंट मैरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिया ये संदेश

Lucknow Paigam 2024 : नुक्क्ड़ नाटक सेमी फाइनल राउंड की हुई शुरुवात , सेंट मैरी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिया ये संदेश

 

Lucknow news : वी यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित पैगाम जिंदगी का 2024 के सेमीफाइनल राउंड की शुरुवात हो गई है। जिसके पांचवे दिन 22 नवंबर को सेंट मैरी इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में हमने देखा कि कैसे फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स के बच्चों ने अपने नुक्कड़ नाटक से ये संदेश देने की कोशिश की कि जिंदगी में जिंदगी से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

वी यंगस्टर्स का दिखा जलवा
वी यंगस्टर्स का दिखा जलवा

 

वी यंगस्टर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित पैगाम जिंदगी (Paigam jindagi) का 2024 में सिटी लॉ कॉलेज , फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इमेट्स , स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस, गोयल इंस्टीट्यूट, आईटी कॉलेज , जी.सी.आर.जी , एल.पी.सी.पी.एस , लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज , बीबीडी, एल यू एवं अन्य विश्वविद्यालय ने प्री राउंड में हिस्सा लिया । जिसमे 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और जिसमे से प्री राउंड से सलेक्टेड 10 टीमों को शहर के प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार वरुण टमटा और आनंद असवाल ने चार दिनों तक वर्कशॉप के जरिए बच्चों को निखारा । 18 नवंबर से सेमीफाइनल राउंड में सभी 10 टीमों में 10 टीम अलग अलग स्कूलों में अपनी परफॉर्मेंस देना शुरु कर चुकी है और वहा से 10 टीमों में से कोई 3 टीम ही फाइनल राउंड के लिए जाएगी ।

 

संदेश देते छात्र
संदेश देते छात्र

 

उन सभी 10 टीमों में से कौन सी टीम फाइनल राउंड में जाएगी उसका पता 30 नवंबर को पता चलेगा । वही सेमीफाइनल के दौरान निर्णायक कि भूमिका में डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह  , सुरेश लेहरी , अच्युत अवस्थी  , देवांश विक्रम सिंह  मौजूद रहे ।

 

 

पैगाम 2024 ( paigam 2024 ) जिसका थीम इस वर्ष ” जिंदगी में जिंदगी से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है ” । इस थीम के जरिए युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश में हर साल 4.21% ( 60 लाख ) से अधिक लोग आत्महत्या को रोकने और उनके कारणों पर प्रकाश डालने और लोगो को जागरूक करने का संदेश दे रहे है । 30 नवंबर एम फी थिएटर , लोहिया पार्क में पैगाम 2024 ( Paigam 2024 ) का फाइनल राउंड आयोजित होगा । जिस दिन नुक्कड़ नाटक के लिए एक अदभुत प्रस्तुति का आयोजन भी किया जाएग , जिसमे दृष्टिहिन बच्चे और 1090 वीमेन पावर लाइन अपने नाटक के माध्यम से जीवन की अहमियत का संदेश देंगे । दर्शकों को एहसास कराएगी कि जीवन में चुनौतियां चाहे कितनी भी क्यो न हो , हमे हर हाल में जीने कि प्रेरणा लेनी चाहिए । दृष्टिहिन बच्चे और एसिड अटैक महिलाओं कि ये प्रस्तुतियां हर किसी के लिए एक प्रेरणा बनेगी ।

इस खबर को भी पढ़े – Lucknow Paigam 2024 : नुक्क्ड़ नाटक सेमी फाइनल राउंड की हुई शुरुवात , कौन जाएगा फाइनल में ?

यंगस्टर्स फाउंडेशन पिछले 10 सालो से युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता आ रहा है जिसमे लखनऊ के सभी विश्वविद्यालय व शैक्षिक संस्थानों के युवा भाग ले रहे है ।

इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News : यंगस्टर फाउंडेशन की ओर से नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता हुआ , ‘पैग़ाम जिंदगी का’ विषय पर छात्र – छात्राओं ने दिखाया हुनर

इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल राउंड के निर्णायक की भूमिका में डॉ. योगेंद्र कुमार सिंह , सुरेश लेहरी ,अच्युत अवस्थी , देवांश विक्रम सिंह मौजूद रहे

1-  America vs adani group News :अदानी अमेरिका झगड़े की जानिए पूरी सच्चाई

marketmystique
Recent Posts