Lucknow News :-  लखनऊ में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार

Lucknow News :-  लखनऊ में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार

 

   Lucknow News :-  लखनऊ में मुस्लिम समाज की     महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार।

बीते वक्त से ही लखनऊ गंगा जमुनी तहज़ीब का केंद्र माना जाता है। जहां पर आपसी सौहार्द की कहानियां आपने सुनी होगी। ऐसी ही खबर लखनऊ के चौक क्षेत्र से सामने आई जहां मुस्लिम समाज की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया। यह महिलाएं पिछले कई सालों से यह व्रत रखती हैं जिस तरह हिंदू महिलाएं 16 श्रंगार कर व्रत रखती हैं उसी तरह मुस्लिम समाज की महिलाएं भी मेहंदी लगाकर और श्रंगार कर कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस तरह एक दूसरे का त्यौहार मनाने से समाज में अच्छा संदेश जाता है महिलाओं का यह भी कहना है कि उनके परिवार वालों को भी उनके यहां त्यौहार मनाने से कोई आपत्ति नहीं है और वह अपने आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस व्रत के बारे में बताएंगी।

इस खबर को भी पढ़े – लखनऊ में सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सनातन यात्रा में समस्त अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत

 

आफरीन बताती हैं की उनकी शादी को 10 वर्ष हो गए हैं और वह हर साल इस व्रत को रखती हैं उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में थी तो उनकी हिंदू सहेलियां इस व्रत के बारे में बात करती थी तब से ही यह जिज्ञासा उनके मन में थी कि विवाह के बाद पति के लिए व्रत रखेंगी फिलहाल उनके पति विदेश में हैं तो वीडियो कॉल कर व्रत तोड़ा।

 

साजिया ने बताया कि पहले दुआ की फिर करवा चौथ का व्रत रखा वह पिछले 13 साल से यह व्रत रखती हैं उन्होंने बताया कि वह शिया समुदाय से हैं मोहर्रम के महीने में सजा सवारा नहीं जाता तो मोहर्रम के महीने में जब करवा चौथ पड़ता है तो बिना सजे सवेरे ही अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

marketmystique
Recent Posts