Lucknow News : जमघट के पर्व पर उड़ी राजनीति वाली पतंगे , योगी,मोदी और रोहित – विराट वाली पतंगों की रही डिमांड

Lucknow News : जमघट के पर्व पर उड़ी राजनीति वाली पतंगे , योगी,मोदी और रोहित – विराट वाली पतंगों की रही डिमांड

 

 

लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को जमघट का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। पतंगों की दुकानों पर खरीददारों का जमावड़ा देखने को मिला। सुबह से ही लोग छत और मैदान पर पतंग बाजी के लिए निकल पड़े। दोपहर होते होते आसमान पतंगों से भर गया। पतंग बाजी में इस्तमाल किए जाने वाले शब्द वो काटा,ढील दे, गड्ढा मार जैसे शब्द सुनने को मिले। लेकिन इस बार के जमघट मैं राजनेताओं वाली पतंग की विशेष मांग रही। दुकानों पर योगी मोदी की फोटो वाली पतंगों के साथ-साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नारे वाले पतंग देखने को मिली। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ (Lucknow news live ) के चौक में हो रही पतंगबाजी प्रतियोगिता में पहुंचे और तीन पतंग उड़ाई।

 

Lucknow news

 

विराट और रोहित वाली पत्नी धीरे डिमांड

 

राजनेताओं के अलावा क्रिकेटर्स की फोटो वाली पतंग भी आसमान में दिखी। क्रिकेटिंग दीवानों के बीच विराट कोहली ( virat kohli)  की अच्छी फॉलोइंग है इसी कारण विराट और रोहित (virat and rohit) वाली पतंगों की भी अच्छी खरीददारी रही।

 

सपा (samajwadi) कार्यकर्ता PDA वाली पतंग उड़ा रहे जिसपे लिखा था – न काटेंगे न बांटेंगे, लड़े हैं और लड़ेंगे, जीते थे और जीतेंगे PDA

 

पतंग के शौकीन शानू बताते हैं कि वे बचपन से पतंग उड़ा रहे हैं उन्होंने बताया कि लखनऊ में 12 तरह की पतंग मार्केट में उपलब्ध हैं और 20 से ज्यादा पतंगबाज़ी के क्लब हैं जो अच्छे पतंगबाजों को पुरस्कार से सम्मानित करते हैं।

 

Lucknow news

 

लखनऊ (Lucknow News) में पतंग बाजी का इतिहास 250 इस साल पुराना है । माना जाता है कि पतंग बाजी की शुरुआत नवाब असफुद्दीन दौला ने की त्यौहार

इस खबर को भी पढ़े – Lucknow News :-  लखनऊ में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने मनाया करवा चौथ का त्यौहार

marketmystique