उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद

युवती का कराया गर्भपात इस्लाम न कबूल करने पर जान से मारने की दी धमकी

 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद सामने आया है . नाम बदलकर हिंदू युवती से शादी की इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया, गर्भपात कराया और जान से मारने की धमकी दी .  आरोपी का असली नाम ताबिश असरार है . उसने विशाल राणा के नाम से हिंदू युवती से दोस्ती करी थी . पुलिस ने ताबिश असरार को 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया था लेकिन इसका खुलासा पुलिस ने रविवार शाम को किया .
ताबिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्य है और पूर्व संयोजक और नामित सभासद था .

 

युवती ने बताया कि मेरी उससे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी .  हम लोगों की फेसबुक पर चैट होने लगी उसने विशाल राणा के नाम से फेसबुक पर प्रोफाइल बनाई थी, उसने बताया कि वह अमरोहा का रहने वाला है और राजपूत जाति से आता है उसके बाद हम लोग एक दूसरे से मिलने लगे और प्यार हो गया . हम लोगों ने शादी का प्लान बना लिया . 20 दिसंबर 2021 को मेरी उससे सगाई हो गई फिर हम लोग नोएडा चले गए . 22 फरवरी 2023 को गाजियाबाद में एक मैरिज लॉन में हम लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की . शादी के 3 महीने बाद उसने कोर्ट मैरिज करने के लिए कहा .मैं विशाल के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गई वहां डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने के दौरान मुझे पता चला कि उसका असली नाम ताबिश असरार है वह अमरोहा के गुला तालाब मोहल्ले का रहने वाला है . यह देख मेरे होश उड़ गए . उस वक्त मैं चुप रही. बाद में इस बारे में जब मैंने पूछा तो उसने डांट कर मुझे चुप कर दिया . इसके बाद वह मुझ पर धर्म परिवर्तन और इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा .

 

 

फरवरी 2024 में मैं प्रेग्नेंट हुई तो उसने मेरा गर्भपात करा दिया. इन सबसे परेशान होकर मैं मायके में रहने लगी थोड़े दिन बाद वहां मेरे मायके आया और मिन्नतें करके मुझे वापस नोएडा ले गया. कुछ दिन सही से रहने के बाद वहां फिर से इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा . मैने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो फरार हो गया . मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पर पुलिस की कार्यवाही शुरू होने से पहले वहां वापस लौट आया.

READ ALSO – बांग्लादेश में हिंदूओ के साथ क्यो हो रहा अत्याचार , जान कर हो जाएंगे दंग

झांसा देखकर वहां मुझे 18 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के रामनगर घुमाने के लिए ले गया . उसने मुझे पहाड़ से धक्का देने की कोशिश करी मैं बच गई इसके बाद, मेरी उससे हाथापाई हो गई . मैं वहां से अकेले नोएडा वापस लौट आई ताबिश ने हाथ पैर जोड़कर मुझे फिर से मना लिया. पर वह सुधरा नहीं वह फिर से मेरे साथ मारपीट करने लगा.

 

READ ALSO – भारत में पीने का पानी कितना शुध्द हैं ? , पानी बर्बाद होने से कैसे बचाए ?

3 दिसंबर को नोएडा के थाना सेक्टर – 113 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ताबिश के खिलाफ धारा 323, 313, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया

READ ALSO – बिहार में BPSC के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ किया सड़क पर प्रदर्शन , बिहार पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरिके से चलाई लाठियां 

 

marketmystique