Ladki bahin yojna maharatsra : लाडली बहन योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रतेक महीने मिलेंगे 1500 /- रुपय , राज्य सरकार ने बढ़ा दी आवेदन करने की तिथी , 15 अकटुबर को बंद हो जाएगा आवेदन करना

Ladki bahin yojna maharatsra : लाडली बहन योजना के तहत महाराष्ट्र में प्रतेक महीने मिलेंगे 1500 /- रुपय , राज्य सरकार ने बढ़ा दी आवेदन करने की तिथी , 15 अकटुबर को बंद हो जाएगा आवेदन करना

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं और 21 साल से अधीक उम्र की युवतीयों के लिए एक योजना का शुरुवात किये जिसका नाम माझी लाड्ली बहीण योजना ( लाडली बहन योजना ) है । इस योजना को लाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हैं । इस योजना से महाराष्ट्र राज्य के 21 साल से अधीक आयु वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए लाए । फिलहाल जुलाई से शुरु हुई इस योजना का आवेदन 15 अकटुबर तक बढ़ा दिया गया हैं । इस योजना से जुड़ी हुई महिलाओं को प्रतेक महीने 1500 /- रुपए के रुप में राज्य सरकार ने आर्थिक मदद के तौर पर दे रही हैं । अगर आप महाराष्ट्र से हैं तो जल्दी आवेदन करिये क्योकी 15 अकटुबर को राज्य सरकार आवेदन बंद करने जा रही हैं ।

                         ladki bahin yojna

 

Ladki bahin yojna से जुड़ने के लिए कैसे करे आवेदन

1 – आवेदन आँनलाइन नही कर पा रहै हैं तो आँफ लाइन अप्लाई करें
2 – इन लोगो को अपना दस्तावेज देकर कर सकते हैं आवेदन – आंगनवाड़ी सेवक , पर्यवेक्षक , मुख्य सेवक , सेतु सुविधा केंद्र , ग्राम सेवक , समुह संसाधन व्यक्ति ( सी           आर पी ) , आशा सेवक , वार्ड अधिकारी , सी एम एम ( शहर मिशन प्रबंधक ) , मनपा बालवाड़ी सेवक , हेल्प रुम प्रमुख , सरकार सेवा केंद्र

3 – इस योजना से जुड़ने के लिए एक रुपए तक नहीं देने पड़ेंगे ।
4 – आवेदक का नाम
5 – जन्म तिथि
6 – पता आधार कार्ड के अनुसार
7 – बैंक विवरण
8 – मोबाइल नंबर

ladki bahin yojna से कौन जुड़ सकता हैं ?

– वह महिला महाराष्ट्र की निवासी हो
– 21 साल से अधिक उम्र वाली हो
– विवाहीत , अविवाहीत , तलाकशुदा और गरीब महिला कर सकती है आवेदन
– महाराष्ट्र राज्य के कोई भी कौने के बैंक में खाता होना चाहिए
– परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए ।

इस खबर को भी पढ़े – Bihar Flood Victims Relief : संत रामपाल महाराज की टीम बिहार के बाढ़ पीड़ितो को दे रहे मुफ्त में खाना , मानवता का दे रहे परिचय , बिहार के लोग है बेहद खूश

आवेदन के समय कौन कौन से लगेंगे दस्तावेज ?

आधार कार्ड
पहचान पत्र
बैंक खाता
जाती प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
उम्र का प्रमाण
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
मतदाता पहचान पत्र

यहा जाकर कर सकते है आवेदन – https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

marketmystique
Recent Posts