अनपरा में संविधान दिवस के दिन इंडिया घटबंधन ने लिया शपथ , संविधान की रक्षा और जमीन पर लागू करने की कही बात

अनपरा में संविधान दिवस के दिन इंडिया घटबंधन ने लिया शपथ , संविधान की रक्षा और जमीन पर लागू करने की कही बात

 

 

अनपरा सोनभद्र में मंगलवार को संविधान दिवस के दिन इंडिया घटबंधन के सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओ ने ली शपथ

इंडिया गटबंधन
                     इंडिया गटबंधन

 

नकीब आलम नगर अध्यक्ष ( यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी) ने कहा की संविधान की वजह से सभी समाज की उन्नति हो रही है , समाज में मिलकर कैसे रहना है यह भाईचारा हमे संविधान सिखाती है । संविधान में सारे हमारे जन अधिकार का वर्णन है ।

 

इंडिया गटबंधन
                              इंडिया गटबंधन

 

(आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष) मनमोहन सिंह बैस ने कहा कि आज इस संविधान युग में ही मनुष्य का वास्तविक विकास हो रहा है । संविधान प्रत्यक्ष रूप से हम सभी कि रक्षा कर रहे है । एक दिन ऐसा आएगा की चारो तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ होंगी , संविधान को पूर्ण रूप से जमीन पर लागू करने की जरूरत है ।

 

शपथ लेते इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता
          शपथ लेते इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता

 

नागेंद्र यदुवंशी ( प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी ) ने कहा कि आज इस संविधान युग में ही सर्व समाज को शिक्षा का अधिकार मिला है । हम सबको पढ़ने का मौका मिला है जिससे हम लोगो का समाज के जीवन स्त्र उपर हुआ है , यह सिर्फ और सिर्फ संविधान की देन है ।

इंडिया घटबंधन
                        इंडिया घटबंधन

 

(प्रदेश उपाध्याय युवा मोर्चा आम आदमी पार्टी) प्रकाश चौरसिया ने कहा कि आज देश संविधान से चल रहा है संविधान में सारी बातें लिखी हुई हैं कि नागरिकों का क्या-क्या हक अधिकार होगा ।

 

डॉ मनोज कुमार वैश (जिला सचिव आम आदमी पार्टी) ने कहा की संविधान यदि ना होता तो पता नहीं आज हम कहा होते । संविधान के ही वजह से इतना विकास संभव हुआ है ।

 

हाफ़िज़ (नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) ने कहा कि आज संविधान के दम पर हम सभी लोगों को एक बढ़िया जीवन मील रहा है । संविधान में जितनी बातें लिखी हुई है यदि उन बातो को आम जनता तक पहुचा दिया जाये तो जमीन पर जनता की सूरत बदल जाएगी ।

 

 

प्रेमचंद यादव (महासचिव अनपरा नगर) ने कहा कि संविधान के द्वारा हम वोट का अधिकार मिला हुआ है । इस वोट के अधिकार से हम न जाने क्या – क्या कर सकते है वोट का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है।

 

 

marketmystique
Recent Posts