सिराज की तेज गेंद में कितना सच , 181.6 प्रती घंटे की रफ़्तार की सच्चाई पता चली

सिराज की तेज गेंद में कितना सच , 181.6 प्रती घंटे की रफ़्तार की सच्चाई पता चली

 

181.6 kmph
                            181.6 kmph

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी की 5 मैचों की श्रींखला ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा हैं . जहा 5 मैचो में पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया . वही दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत की पहली पारी सिर्फ 180 रन पर सीमट गई . वही ऑस्ट्रेलिया 180 रन को उतारने और भारत पर बढ़त बनाने के लिए  एडिलेड के पीच पर उतरी 337 रन बना कर भारत पर 157 रन का बढ़त बनाकर ऑलआउट होगई . लेकिन मजा तब आया जब सिराज की 24.5 ओवर की आखरी गेंद विश्व में सबसे तेज आई .  अरे रुकिए सच्चाई तो जान लिजीए की सिराज की गेंद सच में सबसे तेज थी या कुछ और खेल हैं .

 

READ ALSO – बांग्लादेश में हिंदूओ के साथ क्यो हो रहा अत्याचार , जान कर हो जाएंगे दंग

मजा तो तब आया जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तो स्पीडोमीटर में 181.6 प्रति घंटा की रफ़्तार कैद हुआ

181.6 प्रति घंटा वाली गेंद  जब वायरल हुई तो भारत के साथ विश्व भर में इसकी चर्चा तेजी से होने लगी . बात यही तक नहीं रही कई मीडिया हाऊस , सोशल मीडिया और अख़बारों में खुब देखने को मिल रहा हैं .

 

विश्व की सबसे तेज गेंद की असल सच आया सामने

Truth
Truth

 

सिराज की गेंद लगभग 149 प्रति घंटा की रफ़्तार में जा सकती हैं लेकिन 181 प्रति घंटा की रफ़्तार असंभव हैं . बाॅर्डर गावस्कर टॉफ़ी के दुसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में भारत बल्लेबाजी कर गेंदबाजी कर रही थी तो 24.5 ओवर में सिराज की आखरी गेंद 181.6 की रफ़्तार पर स्पीडोमीटर ने कैद की . जिसकी चर्चा लगभग सभी ने सून ही लिया होगा . लेकिन सच्चाई का पता चल ही गया … स्पीडोमीटर में तकनीकी खराबी के कारण सिराज की गेंद को विश्व की सबसे तेज गेंद में बदल दिया ..

 

READ ALSO – बिहार में BPSC के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ किया सड़क पर प्रदर्शन , बिहार पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरिके से चलाई लाठियां 

marketmystique