HOCKEY INDIAN LEAGUE : लखनऊ के होकी खिलाड़ी आमिर अली को 34 लाख में गोनीसीका विशाखापटनम टीम ने खरीदा

अमीरूद्दौला इस्लामिया इंटर कालेज के छात्र आमिर अली की कैप्टनशिप में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने मलेशिया में खेले गए सुल्तान जोहर कप 2024 में ब्रोंज़ मेडल जीता तथा दूसरी बार भारतीय मेंस जूनियर हाकी टीम की ओर से खेलते हुए आमिर अली ने एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 में चीन को हराकर गोल्ड मेडल जीता एवं ओमान में खेले गए जूनियर मेन्स एशिया हाकी कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस वर्ष HIL ( हाकी इण्डियन लीग) में 34 लाख रुपए की बोली से Gonisika Vishakhapatnam टीम में इसका चयन किया गया है। कालेज में मिलने आये छात्र को प्रधानाचार्य और छात्र के स्पोर्ट टीचर मोहम्मद सलीम एवं सभी शिक्षकों ने उत्साह वर्धन किया तथा उसको शुभकामनाएं दीं ।
READ ALSO – उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भाजपा नेता का लव जिहाद