Lucknow agra expressway पर खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Lucknow agra expressway पर खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

स्कॉर्पियो कार खड़े कंटेनर में जा भीड़ी , शादी की खरीदारी कर घर लौट रहे थे परिवार वाले तभी हुआ यह बड़ा हादसा

 

Lucknow agra expressway पर खड़ी कंटेनर से जा भीड़ी स्कॉर्पियो, तीन लोगो की मौत
Lucknow agra expressway पर खड़ी कंटेनर से जा भीड़ी स्कॉर्पियो, तीन लोगो की मौत

 

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे  (Lucknow agra expressway)   पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने खड़े कंटेनर पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में बैठे दूल्हा सौरभ(30), पिता (55), भाई गौरव(33) की मौत हो गई।

सौरभ टीचर था,उसका 18 नवम्बर को तिलक था और 8 फरवरी 2025 को शादी होनी थी। सौरभ अपने भाई गौरव और पिता संजय के साथ शादी की खरीददारी कर के गाजियाबाद से घर वापस लौट रहा था। पिता संजय गाजियाबाद में बिज़नेस करते थे। संजय ने दोनों बेटों को खरीददारी करने के लिए गाजियाबाद बुलाया था। यह लोग बिहार के गया के रहने वाले है।

इस खबर को भी पढ़े – Lucknow news : लखनऊ के निजी अस्पताल में बच्चे की जान के साथ खिलवाड़,कब तक चलती रहेगी ऐसी लापरवाही

घटना रविवार सुबह 6:00 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow agra expressway)  पर काकोरी थाना छेत्र के टोल प्लाजा के पास हुआ। परिवार रात दो बजे गाजियाबाद से निकले थे। कार में से सात लाख रुपए और 6 लाख के गहने मिले। कपड़े, गिफ्ट पैक और अन्य समान सड़क पर बिखर गया। हादसे का कारण ड्राइवर के झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।

कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि सुबह को हो रहा था विजिबिलिटी कम होने के चलते हादसा हुआ हादसा इतना भीषण था कि टक्कर से कंटेनर कई फुट आगे खिसक गया। सूचना मिलने पर यूपीडा कि टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ कर तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। ड्राइवर (गौरव) बुरी तरह स्टेरिंग में फंस गया था। इसके बाद उन्हें लखनऊ (Lucknow ) के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन मृत घोषित कर दिया।

100 -120 कि.मी. की थी रफ्तार –

हादसे के बाद जिस तरह इस स्कॉर्पियो डैमेज हुई है आशंका है कि गाड़ी की स्पीड 100 -120 किलोमीटर के बीच थी। गाड़ी के आगे का हिस्सा चिपक गया था।

हादसे के बाद काफी देर तक ट्रैफिक रुका रहा जिससे जाम लग गया। क्रेन बुलाकर स्कॉर्पियो को हटाया गया। इसके बाद ट्रैफिक शुरू हुआ हादसा की खबर मिलने पर छोटा बेटा गाजियाबाद के लिए रवाना हो गया।

marketmystique
Recent Posts