इस्राइली बंधकों की रिहाई पर हमास ने लगायी रोक,ट्रम्प के बदले तेवर
हमास की तरफ से आती हुए खबरों की माने तो इस्राएल ने युद्ध पे हुए समझौते का उलघंन किया हैं जिसके जवाब में इज़राइली बंधकों की रिहाई पर रोक लगाने की घोषणा की गयी हैं। हालांकि इजराइल ने इससे पूरी तरह उलघंन करार दिया हैं। साथ ही , अपनी सेना को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को चेताते हुए सभी बंधकों को शनिवार तक रिहा करने करने के आदेश दे दिए हैं।
ट्रम्प के हवाले से कहा जा रहा हैं की अगर हमास बंधकों को रिहा नहीं करना चाहता है , तो हम इससे युद्ध विराम के समझौते को रद्द करने का इशारा मानेंगे। हमास ने सोमवार को इसरायली बंधकों की रिहाई की घोषणा की थी और उन्होंने इजराइल पर उल्लघंन करने के आरोप लगाए हैं।
हमास ने अपने बयां में इजराइल पर युद्ध विराम की शर्तो का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहा हैं। हमास ने अपने बयान में यह दर्शाया की बीते तीन हफ्तों से दुश्मन बार बार समझौते का उल्लघंन कर रहा हैं और शर्तो को भी नही मान रहा हैं।
READ ALSO – वाहन चोरो की गिरफ़्तारी,मड़ियाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गैंग के 4 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे