Gorakhpur News : ओवरब्रिज का गार्डर गिरने से SSB इंस्पेक्टर की मौत , क्या लापरवाही से गई जान
लाश जमीन में चिपक गई जिसे खुरच कर निकला गया।

गोरखपुर में निर्माणाधीन क्वारब्रिज का गार्डन गिरने से SSB इंस्पेक्टर की मौत हो गई। घटना नकहा रेलवे क्रॉसिंग की है SSB जवान की पहचान विजेंद्र सिंह (45) के नाम से हुई है। विजेंद्र सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले थे। गोरखपुर (Gorakhpur) में एसएससी हैडक्वाटर में 2022 से रहते थे।वह सुबह करीब 10 बजे बाइक से अपने साथी मनये कुंडू (42) के साथ ऑफिस जा रहे थे तभी करीब 10 क्विंटल वजनी गार्डर क्रेन से उठाया जा रहा था चेन टूटी और गार्डन सीधा गजेंद्र सिंह के सिर पर आ गिरा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस RPF और GRP के अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल इंस्पेक्टर को BRD हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बने हुई है। ड्राइवर हादसे के बाद क्रेन छोड़कर फरार हो गया।

लोगों ने कहा निर्माण में लापरवाही के चलते हुआ हादसा –
स्थानीय लोगों ने कहा गार्डर का वजन लगभग 10 क्विंटल होगा और उसे सिर्फ एक क्रेन से उठाया जा रहा था। जिसके चलते क्रेन की चेन टूटी और हादसा हो गया। लोगों ने कहा जब क्रेन से गार्डर उठाया जा रहा था उस वक्त रोड पर यातायात चल रहे थे किसी तरह का कोई डाईवर्जन या ट्रैफिक को रोका नहीं गया था। इतना रिस्की काम लोगों की आवा जाहि के बीच नहीं होना चाहिए था।
राजकीय सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक ए के सिंह ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण निगम से तो के पास था, जिसकी जिम्मेदारी मित्तल ब्रदर्स के पास थी। लेकिन रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर के निर्माण का कार्य रेलवे के अंडर में होता है। उन्होंने कहा पूरे ब्रिज का काम पूरा हो गया था बस रेलवे लाइन के ऊपर गार्डर के जरिए लिंटर डालना था।
SP उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव में बताया आरोपी की तलाश की जा रही है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
इस खबर को आदित्यनाथ Lucknow news : नौकरी, डिप्रैशन और सुसाइड , बलरामपुर अस्पताल में युवक ने लगाई फांसी
ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ। इसकी लंबाई 1021 मीटर है जो 76.28 करोड की लागत से तैयार हो रहा था। इसका शिलान्यास cm योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने किया था।