Ghaziabad : – पहले नाम पूछा,धार्मिक नारा लगाने को कहा,फिर धमकी दी
गाजियाबाद में मंगलवार को मुस्लिम टीचर के जय श्री राम ना बोलने पर लिफ्ट से बाहर कर सोसाइटी में दोबारा ना दिखने की हिदायत दी गई जिसमें एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी का है पीड़ित आलमगीर ने बताया कि वह बिहार के डुमरिया के रहने वाले हैं। फिलहाल साबरी गांव में रहता है। वह उर्दू के टीचर हैं सोसाइटी में बच्चों को उर्दू पढ़ते हैं। आलमगीर ने आरोप लगाया है कि जब वह पढ़ने के लिए लिफ्ट में जा रहे थे तो लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति ने मेरा नाम पूछा मैंने नाम बताया फिर उसने मुझसे धार्मिक नारा लगाने को कहा मैंने मना कर दिया तो वह नाराज हो गया। अपशब्द बोला लिफ्ट से बाहर निकाल दिया खुद भी बाहर आ गया फिर उसने अपने एक और साथी को बुला लिया मुझे पढ़ना भी जाने नहीं दिया साथ ही सोसाइटी में दोबारा ना दिखने की हिदायत दी। मैंने सारी बातें अपने स्टूडेंट को फोन पर बताई। वहीं आरोपी पाए गए कारोबारी मनोज की पत्नी श्वेता ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि मनोज ने आलमगीर से धार्मिक नारा लगाने को नहीं बोला था। फ्लैट के सामने मंदिर है उसे देखकर मनोज ने जय श्री राम बोला यह बात आलमगीर को पसंद नहीं आई तो उसने आपत्ति जताई। श्वेता ने कहा उत्तर प्रदेश में जय श्री राम कहने पर पुलिस ने मनोज को रात भर थाने में रखा शांति भंग की धारा में उनका चालान किया गया।
इस खबर को भी पढ़े – बिजनौर में किशोरी के साथ हैवानियत , कब रुकेंगे ऐसी घटनाएं
थाना अध्यक्ष प्रीति गर्ग ने बताया आलमगीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसी सोसाइटी से 16 अक्टूबर को नौकरानी की खाने में अपना यूरिन मिलने की खबर सामने आई थी। जिस परिवार के साथ ऐसा कर रही थी, वहां वो आठ साल से कम कर रही थी परिवार के सदस्यों के पेट में दर्द रहने की समस्या रहने लगी। किचन में गंध भी आती थी। सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो नौकरानी की करतूत सामने आई गिरफ्तारी के बाद आरोपी नौकरानी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपित ने बताया कि घर वाले उसके हर काम में कमियां निकालते थे तो बदला लेने के लिए वह ऐसा करती थी।