पांच लोगों का हत्यारोपी की एनकांउटर में मौत , 50 हजार का था ईनामी
मेरठ में पति-पत्नी और तीन बेटियों की हत्या का आरोपि की एंकाउंटर में मौत हो गई। 9 जनवरी को हत्यारोपी नईम ने अपने सौतेले भाई के परिवार को खत्म कर दिया। नईम और उसके साथी पर 50-50 हजार रूपये का ईनाम भी था। पुलिस ने बताया लिसाड़ी गेट इलाके में नईम के होने की खबर मिली, पुलिस ने घेरा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में गोली उसके सीने में जा लगीष। उसे स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड़ाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दर्दनाक तरीके से की थी हत्या-
लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन कालोनी में मिस्त्री अपनी पत्नी आसमा और तीन बेटियां अक्सा(8), अजीजा(4), अलईफ्या(1) के साथ किराए के मकान में रहता था। 9 जनवरी को पति और पत्नि की लाश घर पर चादर में लिपटी मिली जबकि तीनों बेटियों की लाश बोरे में भरकर बेड के बॉक्स में मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नि के सिर पर लोहे की रॉड से 10 से अधिक बार वार किए गए। बेटियों के सिर पर भी रॉड से वार किया गया और सिर कि हड्डी तक तोड़ दी, सबसे छोटी बेटी की गला घोट कर हत्या की गई। वारदात के दिन नईम अपने साले सलमान के घर मौजूद था। वारदात के बाद नईम और सलमान नंगे पाव घर से निकल गये।
CCTV कैमरे में दोनों अपने कंधे पर झोला धरकर जाते हुए नजर आ रहे है। पुलिस को इनकी तलाश थी। 8 टीमें गठित कर मेरठ पुलिस उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान में दबिश दे रही थी। सलमान अभी भी फरार है जिसे जल्दी पकड़ लिया जायेगा।
दो आरोपियों कि पहले हो चुकी गिरफ्तारी-
हत्याकांड के दो दिन बाद यानी 11 जनवरी को पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया था फिर 5 दिन पहले 50-50 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपी नजराना और तसलीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
READ ALSO – चाय बेचने वाले की अफवह से गई 13 लोगों की जिंदगी