मजीदहाँ ग्राम में धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती , मुख्य अतिथि बीजेपी नेता बब्बू सिंह ने चढ़ाए माला फूल
चन्दौली मजीदहाँ ग्राम में बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर मूर्ति और प्रांगड़ को सजाया गया । बाबा भीमराव की कहानी विश्व में काफी प्रचलीत हैं । भारत रत्न भीमराव को देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए भारत का संविधान लिखने को कहा गया । बाबा डॉ भीमराव अपने जीवन में काफी संघर्ष कर के यह मुकाम हासील किए है ।

ग्राम मजीदहाँ में बाबा साहेब की मूर्ति और प्रांगड़ को भव्य तरिके से सजाया गया । 14 अप्रैल रात 8 बजे बाबा साहेब के मूर्ति पर मुख्य अतिथि बब्बू सिंह द्वारा माला फुल चढ़ा कर और केक काट कर जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर बलुआ थाना की पुलिस मुस्तेद रही और शांति सहमति के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी , कोषाध्यक्ष अंकित चौधरी , सचिव आषुतोश चौधरी , युवा विनय चौधरी , मिडीया प्रभारी पवन चौधरी उर्फ ( हिरन सिंह ) , संचालक कर्ता अरुण कुमार ( चन्द्रशेखर ) , मुख्य अतिथि सतेन्द्र सिंह ( बब्बू ) , ग्राम सहयोगी संदीप चौधरी , बूल्लू चौरसिया आदि मोजूद रहे ।
