Dhanteras 2024 : धनतेरस के दिन खरीदे सोना चांदी और शुभ वस्तुएँ , क्यो मनाया जाता है धनतेरस का पर्व , कौन है धन्वन्तरि भगवान
Dhanteras 2024 Shubh muhurat पर खरीदे सोना चांदी और वाहन । धनतेरस का पर्व हिन्दु समाज में काफ़ी लोकप्रिय त्योहारों में से एक है । इस दिन माना जाता है की शुभ कामो का शुरुवात करना अच्छा माना जाता है । लोग धनतेरस के दिन ही सोना चांदी और वाहन खरीदने पर जोर देते है । ऐसा क्यो होता है आइये हम बताते है .. धनतेरस अपने आप में शुभ का अनुभव कराने वाला त्योहार और दीवाली से एक दिन पहले लोग मनाते है । लोगो का मानना है की इस दिन खरीदे हुए शुभ वस्तु घर में लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद समझते है ।
क्यो मनाया जाता है धनतेरस ( Dhanteras 2024 )
पुराणों में लिखा हुआ है और हिन्दु समाज का माना जाता है की धनतेरस का दिन तब आया जब धन्वन्तरी महराज समुद्र मंथन से निकले । दीपावली में माता लक्ष्मी और गणेश भगवान के साथ धन्वन्तरि महराज और हनुमान भगवान की पूजा किया जाता है । कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में त्रयादशी से दीपावली की शुरुवात होती है । धनतेरस के दिन पूजा पाठ करने से सुख , समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है ।
(Dhanteras 2024 puja vidhi) कब है सही समय पूजा करने के लिए
धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से लेकर 30 अक्टूबर दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक का टाइम है ।
कौन है धन्वन्तरि भगवान?
धनतेरस का पर्व भगवान धन्वन्तरि के नाम से जाना जाता है । इस दिन लोग सोना चांदी और शुभ वस्तुओ को खरीद कर अपने घर में सुख समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास करते है । धन्वन्तरि भगवान धन के देवता है इनका आशीर्वाद मिलने मात्र लोगो का भाग्य बदल जाता है । उनकी किस्मत बदल जाती है ।
इस खबर को भी पढ़े – Sonbhadra News : राज्य मंत्री संजीव गोंड द्वारा हुआ झिंगुरदा हनुमान मंदिर मेले का शुभारम्भ , मेला 28 अक्टूबर से शुरु हो गई