चलती कार में दलित युवती से रेप। दो घंटे बाद शमशान के बाहर फेंका
मुरादाबाद में चलती कार में 16 साल की दलित युवती से रेप किया गया। दो घंटे तक दरिंदगी करने के बाद युवती को गांव के शमशान के पास फेंक दिया। पीड़िता ने विजिटिंग कार्ड से आरोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की मेडिकल जांच की जी रही है। घटना से युवती का पूरा परिवार सहमा हुआ है।
घटना ठाकुरदवारा थाना क्षेत्र की है। पिड़िता के पिता उत्तराखंड के रामनगर में काम करते है। फोन पर सूचना मिलने के बाद गांव पहुंचे। उन्होंने बताया- हम दलित समाज से है। बेटी घर का कूड़ा फेंकने के लिए बाहर निकली थी एक स्कार्पियो अचानक सामने रूकी आरोपी ने दरवाजा खोल कर उसे अंदर घसीट लिया। दो घंटे तक दरिंदगी की फोटो और विडियो भी बना ली फिर पड़ोस के गांव पानूवाला के शमशान के बाहर फेंक दिया। एक आरोपी की पहचान पूनावाला निवासी राशिद के रूप में हुई है। विजिटिंग कार्ड से आरोपी की पहचान हुई। पिता ने बताया- कार में विजिटिंग कार्ड रखा हुआ था जिस पर छपे नाम को बेटी ने पढ़ लिया था।
अन्य आरोपी भी थे शामिल – एसपी देहात कुंवर आकाश ने कहा- मुख्य आरोपी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसके कुछ अन्य आरोपियों कि भी बात सामने आई है। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी। उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है जिसमे रेप की घटना को अंजाम दिया गया।