लखनऊ में सपा कार्यकरताओं और पुलिस के बीच झड़प

प्रदर्शनकारियों का कहना-राजू दास का खुलेआम घूमना कानून के लिए शर्मनाक

गुरूवार को लखनऊ में विधानसभा गेट नं0 3 के सामने सपा महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे- महंत नहीं गुंड़ा है, राजू दास की एक ही दवाई जूता चप्पल और पिटाई। सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी देर तक संघर्ष चला। पुलिस के साथ झड़प भी हुई, इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, महाकुंभ में समृति सेवा संस्थान ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगवाई है। इस पर अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने अपने X हैंडल से पोस्ट कर लिखा- कि अगर आप महाकुंभ जा रहे है तो इस कठमुल्ले के प्रतिमा पर जरूर ***कर जाएं। इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया लिखा-जैसी संगत वैसी वाणी कह गए सब संत ज्ञानी। इसके बाद से राजू दास को चौतरफा घेरा जा रहा है।

सपा कार्यकर्ताओं ने कहा पुर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कई बार के सांसद और विधायक के बारे में ऐसे अपशब्द इस्तेमाल करने वाले बाबा को साधू संत तत्काल अपने समाज से बर्खास्त करे। संवैधानित पद पर रहने वाले ऐसे व्यक्ति के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौती।

सपा कार्यकर्ता रामू यादव ने कहा- पद्मभूषण से सम्मानित नेता जी के लिए इतने घटिया शब्दों का उपयोग करने वाला व्यक्ति महंत नही हो सकता। राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के जेल भेजना चाहिए। यह बात समाज के लिए शर्मनाक है कि यह व्यक्ति खुलेआम कानून को चुनौती दी।

READ ALSO –  चाय बेचने वाले की अफवह से गई 13 लोगों की जिंदगी

marketmystique