CISF मैदान की नहीं हो रही साफ सफाई और घास कटाई, खिलाड़ियों को मैदान में खेलने में हो रही परेशानी , कब जगेंगे अनपरा तापीय परियोजना के खेल अधिकारी 

CISF मैदान की नहीं हो रही साफ सफाई और घास कटाई, खिलाड़ियों को मैदान में खेलने में हो रही परेशानी , कब जगेंगे अनपरा तापीय परियोजना के खेल अधिकारी

 

                   मैदान की घास की कटाई नहीं हुई

 

अनपरा तापीय परियोजना के CISF मैदान में जंगल जैसा हालात बन गया है । यहां सुबह शाम बड़े बड़े अधिकारियों का टहलना होता है लेकिन मैदान में घास जंगल का रूप ले लिया है जिससे अधिकारियो को टहलने में परेशानी हो रही है । वही मैदान में सुबह शाम कई खेल के खिलाड़ी अपने खेल का प्रशिक्षण करने के लिए मैदान में आते है और प्रशिक्षण करते है । लेकिन फिलहाल मैदान का हालात कुछ ठीक नहीं है जिससे । घास इतना बढ़ गया है की खिलाड़ियों को डर लगने लगा है की कही जहरीले जीव जंतु कही काट न ले इस डर से वह मैदान में खेल नहीं पा रहे है ।

 

परियोजना के खेल अधिकारी को नहीं दिख रहा मैदान में जंगल जैसा हालात

 

अनपरा तापीय परियोजना के अंतर्गत CISF मैदान में फुटबाल , क्रिकेट , दौड़ , कबड्डी जैसे खेल होता है और यहां टहलने के लिए ट्रैक का निर्माण कराया गया है जहा परियोजना के अधिकारी और कर्मचारी टहलने रोजाना आते है । इस मैदान में 26 जनवरी को एक बड़ा आयोजन करवाया जाता है जो काफ़ी चर्चित में रहता है । खेल अधिकारी खबर लिखने तक कोई साफ सफाई नहीं करवाए और वही कई खिलाड़ी मैदान का रास्ता छोड़ दिये है ।

 

खबर पढ़े – Sonbhadra :- ए पी एल सीजन दो ने मचाया धमाल , अनपरा में दिखा क्रिकेट का कीड़ा , फाइनल में औड़ी इंडियंस ने जीता ट्रॉफी 

कब होगा मैदान का घास कटाई ?

 

खेल जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लेकिन मैदान का नजारा कुछ ऐसा है जैसे मानो पाँव रखने पर कब क्या हो जाये । जहरीले जीव जन्तु से डर के कारण कई खिलाड़ी मैदान आना छोड़ दिये है । मैदान साफ क्यो नहीं हुआ इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार कौन है ?

अब देखना यह है की कब अधिकारी मैदान की साफ सफाई और घास कटाई करवाते है ।

marketmystique