शौर्य और सम्मान के साथ उत्साहपूर्ण ढंग से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
शौर्य और स्वाभिमान के संग मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
लखनऊ – ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पूरे शौर्य और स्वाभिमान के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। यह आयोजन देशभक्ति नारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा, जिसमें शिवाजी महाराज के अद्वितीय योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आवनीश कुमार सिंह (सदस्य, विधान परिषद) ने अपने उद्बोधन में कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन एक युगांतकारी प्रेरणा है। उनके न्याय, आत्मनिर्भरता और निडर नेतृत्व के आदर्श हमें सशक्त और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देते हैं।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में हर्षवर्धन सिंह (प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता युवा मोर्चा) भी उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन का सफल नेतृत्व हेड आयोजक तुषार नारायण तिवारी एवं कार्तिकेय सिंह ने किया। वहीं, अंकित यादव, सिद्धार्थ पांडेय, हरिओम, हर्षित शुक्ला एवं हिमांशु यादव ने कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित किया। पूरे आयोजन की देखरेख नीरज शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
इस अवसर पर संजय मेहरा द्वारा तैयार विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित सभी आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम की सुरक्षा एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने में संदीप (चौकी इंचार्ज, KMCLU चौकी) एवं कल्पना पांडेय (LIU, लखनऊ) का विशेष योगदान रहा।
समर्पण, श्रद्धा और भव्यता से संपन्न इस आयोजन में विश्वविद्यालय के छात्र, गणमान्य अतिथि और शिवाजी महाराज के अनुयायी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह आयोजन न केवल इतिहास की गौरवगाथा को जीवंत करने वाला था, बल्कि शिवाजी महाराज के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।