सपा से बगावत करने वाले संतोष को चंद्रशेखर ने बनाया अपना प्रत्याशी , मिल्कीपुर उप चुनाव में अब तीनों पासी प्रत्याशी के बीच मुकाबला

सपा से बगावत करने वाले संतोष को चंद्रशेखर ने बनाया अपना प्रत्याशी , मिल्कीपुर उप चुनाव में अब तीनों पासी प्रत्याशी के बीच मुकाबला

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। आजाद समाज पार्टी ने संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को टिकट दिया है उनका मुकाबला सपा का प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभान पासवान से होगा। सूरज चौधरी भी पासी समुदाय के है। अब मुकाबला तीनों पासी प्रत्याशियों के बीच है।

संतोष कुमार पहाड़गंज के रहने वाले है। उनकी उम्र 36 साल की है। सपा से बगावत के बाद दिस्मबर में उन्होने पार्टी छोड़ दी थी। संतोष ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाया ।
संतोष तंत्र-मंत्र का काम करते है। यह उनका पहला चुनाव है हालांकि बसपा से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला था लेकिन बाद में कैंसिल हो गया था। हाल में ही उन्होने आजाद समाज पार्टी ज्वाईन की है।

READ ALSO – जनपद बाराबंकी भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के लिए सौदे बाजी शुरू

marketmystique
Recent Posts